नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली में भाजपा के नेताओं ने लोगों को मास्क बांटा. इस दौरान उन्होंने राजधानी में बढ़ रहे प्रदुषण के मामले पर केजरीवाल सरकार को घेरा. दिल्ली के कनॉट प्लेस में भाजपा नेताओं ने लोगों को मास्क बांटकर प्रदूषण के मोर्चे पर केजरीवाल सरकार के रवैये और नीतियों के खिलाफ विरोध जताया. भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने मास्क वितरण किया.
-
State President Shri @Virend_Sachdeva & MP Shri @ManojTiwariMP are Distributeing Mask to People in view of Pollution https://t.co/ChiIqQuJBv
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">State President Shri @Virend_Sachdeva & MP Shri @ManojTiwariMP are Distributeing Mask to People in view of Pollution https://t.co/ChiIqQuJBv
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 1, 2023State President Shri @Virend_Sachdeva & MP Shri @ManojTiwariMP are Distributeing Mask to People in view of Pollution https://t.co/ChiIqQuJBv
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 1, 2023
दिल्ली में लोग सांस की बीमारी से परेशान
दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेन्द्र सचदेवा ने मास्क बांटने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली भाजपा द्वारा मास्क वितरण का उद्देश्य लोगों के अंदर भय पैदा करना नहीं बल्कि लोगों को दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए जागरुक करना है. क्योंकि केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है. सचदेवा ने ये भी कहा कि भाजपा पहले दिन से कह रही है कि प्रदूषण सिर्फ दो महीनों की समस्या नहीं है, प्रदूषण पर पूरे साल जब काम किया जाएगा तब इन महीनों में प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सकता है. लेकिन, अरविंद केजरीवाल सिर्फ दो महीनों में नौटंकी कर दिल्लीवासियों को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं.
प्रदूषण के कारण लोगों की उम्र हो रही कम
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि शहर के अस्पतालों में लोगों की भीड़ है जिससे पता चलता है कि शहर में प्रदूषण की स्थिति ''बहुत खराब'' है. प्रदूषण के कारण लोगों की उम्र कम हो रही है. उन्होंने कहा कि जब पंजाब में केजरीवाल की सरकार नहीं थी तो उस वक्त अरविंद केजरीवाल पंजाब सरकार पर दिल्ली के प्रदूषण का दोषी मानते थे लेकिन आज जब उनकी सरकार है तो वे हरियाणा और उत्तर प्रदेश को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं.