ETV Bharat / state

सभी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित करें केजरीवाल, BJP देगी साथ- आरपी सिंह - corona hospital issue

कोरोना मामले में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने केजरीवाल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल राजनीतिक दलों पर आरोप लगा रहे हैं.

bjp leader rp singh attack on kejriwal govt over corona hospital issue
बाबा खड़ग सिंह
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्लीः बाबा खड़ग सिंह की 152वी जयंती के अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा बाबा खड़ग सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा खड़ग सिंह स्वतंत्रता संग्राम के पहले सेनानी थे और इसका जिक्र महात्मा गांधी ने भी अपने एक टेलीग्राम मैसेज में किया था.

बाबा खड़ग सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण

आरपी सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों को बड़े अस्पतालों का संरक्षक कहने के सवाल पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल राजनीतिक दलों पर आरोप लगा रहे हैं.

'राजनीति बंद करें केजरीवाल'

उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में उनके द्वारा कहा गया कि दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए 30000 बेड है. जबकि अभी के समय वह खुद कह रहे हैं कि दिल्ली में लगभग 8000 बेड है. यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि कोरोना को हराने का है. उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर दिल्ली सरकार से अनुरोध करता हूं कि राजनीति बंद करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी अस्पतालों को कोविड-19 में तब्दील कर देती है, तब भी दिल्ली भाजपा दिल्ली सरकार का साथ देगी.

'झूठ बोलना बंद करें दिल्ली सरकार'

बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव आरपी सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के बारे में शुरू से ही झूठ बोलते आई है. चाहे वह बेड का मामला हो या फिर ऐप का. लेकिन हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं और दिल्ली सरकार का अस्पतालों को लेकर जो भी फैसला होगा भाजपा उसका समर्थन करेगी.

नई दिल्लीः बाबा खड़ग सिंह की 152वी जयंती के अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा बाबा खड़ग सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा खड़ग सिंह स्वतंत्रता संग्राम के पहले सेनानी थे और इसका जिक्र महात्मा गांधी ने भी अपने एक टेलीग्राम मैसेज में किया था.

बाबा खड़ग सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण

आरपी सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों को बड़े अस्पतालों का संरक्षक कहने के सवाल पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल राजनीतिक दलों पर आरोप लगा रहे हैं.

'राजनीति बंद करें केजरीवाल'

उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में उनके द्वारा कहा गया कि दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए 30000 बेड है. जबकि अभी के समय वह खुद कह रहे हैं कि दिल्ली में लगभग 8000 बेड है. यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि कोरोना को हराने का है. उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर दिल्ली सरकार से अनुरोध करता हूं कि राजनीति बंद करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी अस्पतालों को कोविड-19 में तब्दील कर देती है, तब भी दिल्ली भाजपा दिल्ली सरकार का साथ देगी.

'झूठ बोलना बंद करें दिल्ली सरकार'

बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव आरपी सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के बारे में शुरू से ही झूठ बोलते आई है. चाहे वह बेड का मामला हो या फिर ऐप का. लेकिन हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं और दिल्ली सरकार का अस्पतालों को लेकर जो भी फैसला होगा भाजपा उसका समर्थन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.