नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अयोध्य में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. कोर्ट के फैसले को लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने देशवासियों को बधाई दी है.
राजीव बब्बर ने बधाई देते हुए कहा कि ये फैसला 5-0 से आया है. जिसमें सभी न्यायाधीशों की राय एक ही थी. उन्होंने बताया कि जो देश का जनमानस चाहता था, वहीं फैसला न्यायपालिका ने दिया है.
जहां रामलला का मंदिर बनना चाहिए था, वहीं बन रहा है. साथ ही राजीव बब्बर ने कहा कि उसी अयोध्या नगरी में कहीं अच्छी जगह पर मस्जिद भी बनेगी. जिससे सभी धर्मों का सम्मान भी हुआ है और राम भक्तों की आस्था पर कोर्ट ने मुहर भी लगा दी है. उन्होंने कहा इससे अच्छा फैसला हो ही नहीं सकता था.
वहीं राजीव बब्बर ने बताया कि राम मंदिर का मुद्दा शुरू से बीजेपी के एजेंडे में रहा है और एक जिम्मेदार पार्टी होने के नाते हमने फैसले को सिर माथे पर लिया है.