ETV Bharat / state

नवरात्र में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रामलीला, बीजेपी नेता ने LG से की मुलाकात - दिल्ली में रामलीला

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर दिल्ली में रामलीला के आयोजन को लेकर बात की. इस दौरान एलजी ने उन्हे इस पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में इस मुद्दे को रखने का भरोसा दिलाया है.

BJP leader meets LG on the issue of Ramleela with social distancing in Navratri
रामलीला के आयोजन को लेकर बीजेपी नेता ने की LG से मुलाकात
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण काल में नवरात्र के दौरान दिल्ली में रामलीला का आयोजन हो, इस संबंध में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिस तरह अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं और पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस का समारोह भी लालकिले पर कम लोगों के साथ आयोजित किया गया था इसी तरह का आयोजन रामलीला कमेटी भी करना चाहती है.

रामलीला के आयोजन को लेकर बीजेपी नेता ने की LG से मुलाकात
उपराज्यपाल को अवगत कराया

आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल को अवगत कराया कि कोरोना महामारी के समय रामलीला का आयोजन कैसे हो, इसको लेकर पिछले दिनों एक बैठक भी बुलाई गई थी. जिसमें तमाम रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

उन्होंने बताया कि कई कमेटियां है तो 100 साल से भी अधिक समय से दिल्ली में रामलीला करती आ रही है. ऐसे में ये कमेटियां चाहती हैं कि इस वर्ष जब कोरोना काल में लोगों ने घर पर रामायण का प्रसारण देखा, भाव विभोर हो गए थे. इसलिए चाहते हैं कि इस बार नवरात्र के दौरान रामलीला का आयोजन करने की छूट दी जाए.

उपराज्यपाल ने दिया भरोसा

बकौल आदेश गुप्ता उपराज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिया है कि वे होने वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में इस मुद्दे को रखेंगे. वे पूरी कोशिश करेंगे कि रामलीला के मंचन को संबंधित एजेंसियों को समय पर रहते हैं फैसला लिया जाए.

साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित सभी विभागों को रामलीला एवं दशहरे के आयोजन के लिए बुकिंग प्रारंभ करने के आदेश जारी करें और भूमि की उपलब्धता के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन जारी करते हुए छोटे-छोटे आयोजनों की अनुमति प्रदान करने के लिए दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दें


बता दें कि दिल्ली में अगर छोटे-बड़े रामलीलाओं की बात करें तो नवरात्र के दौरान पूरी दिल्ली में 200 से अधिक रामलीला का आयोजन अलग-अलग जगहों पर होता है. इस वर्ष 17 से 26 अक्टूबर के दौरान नवरात्र में रामलीला का आयोजन होगा.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण काल में नवरात्र के दौरान दिल्ली में रामलीला का आयोजन हो, इस संबंध में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिस तरह अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं और पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस का समारोह भी लालकिले पर कम लोगों के साथ आयोजित किया गया था इसी तरह का आयोजन रामलीला कमेटी भी करना चाहती है.

रामलीला के आयोजन को लेकर बीजेपी नेता ने की LG से मुलाकात
उपराज्यपाल को अवगत कराया

आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल को अवगत कराया कि कोरोना महामारी के समय रामलीला का आयोजन कैसे हो, इसको लेकर पिछले दिनों एक बैठक भी बुलाई गई थी. जिसमें तमाम रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

उन्होंने बताया कि कई कमेटियां है तो 100 साल से भी अधिक समय से दिल्ली में रामलीला करती आ रही है. ऐसे में ये कमेटियां चाहती हैं कि इस वर्ष जब कोरोना काल में लोगों ने घर पर रामायण का प्रसारण देखा, भाव विभोर हो गए थे. इसलिए चाहते हैं कि इस बार नवरात्र के दौरान रामलीला का आयोजन करने की छूट दी जाए.

उपराज्यपाल ने दिया भरोसा

बकौल आदेश गुप्ता उपराज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिया है कि वे होने वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में इस मुद्दे को रखेंगे. वे पूरी कोशिश करेंगे कि रामलीला के मंचन को संबंधित एजेंसियों को समय पर रहते हैं फैसला लिया जाए.

साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित सभी विभागों को रामलीला एवं दशहरे के आयोजन के लिए बुकिंग प्रारंभ करने के आदेश जारी करें और भूमि की उपलब्धता के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन जारी करते हुए छोटे-छोटे आयोजनों की अनुमति प्रदान करने के लिए दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दें


बता दें कि दिल्ली में अगर छोटे-बड़े रामलीलाओं की बात करें तो नवरात्र के दौरान पूरी दिल्ली में 200 से अधिक रामलीला का आयोजन अलग-अलग जगहों पर होता है. इस वर्ष 17 से 26 अक्टूबर के दौरान नवरात्र में रामलीला का आयोजन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.