नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संबंधित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6,923 है, जबकि इससे 73 लोगों की मौत हो चुकी है.
-
.@ArvindKejriwal सामने आओ#COVID19 मौतों का सही आंकड़ा बताओ#KejriwalStopLyingOnCovidDeaths
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@ArvindKejriwal सामने आओ#COVID19 मौतों का सही आंकड़ा बताओ#KejriwalStopLyingOnCovidDeaths
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 11, 2020.@ArvindKejriwal सामने आओ#COVID19 मौतों का सही आंकड़ा बताओ#KejriwalStopLyingOnCovidDeaths
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 11, 2020
हालांकि विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली सरकार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छुपा रही है. इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल हमला बोला.
सोशल मीडिया पर अभियान
सोमवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाते हुए अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि वे कोरोना से हुई मौत के आंकड़े सामने लाएं. 2 घंटे के दौरान 8000 से अधिक लोगों ने इस पर अपनी टिप्पणी दी है और तिवारी द्वारा शुरू इस अभियान का समर्थन किया है. उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की है कि वे कोरोना से हुई मौत के आंकड़े सहित सच बताएं.
बता दें कि रविवार को मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री से कहा था कि दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई मौतों के आंकड़े पर उत्पन्न विवाद का जवाब चाहती है. दिल्ली में 314 कोरोना वायरस से हुई मौतों के सबूत रख रहे हैं और मुख्यमंत्री लगभग 80 मौत की बात कह रहे हैं.