ETV Bharat / state

राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर BJP का पलटवार, भाजपा नेता ने कहा- 32 साल के लड़के की चुनौती से फर्क नहीं पड़ता

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दिल्ली बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये फ्रॉड और बेईमानी की दुकान चलाते हैं. 32 साल के लड़के की चुनौती से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. अपनी चुनौती अपने पास रखो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:03 PM IST

नई दिल्लीः राज्यसभा में सांसद राघव चड्ढा के नकली हस्ताक्षर को लेकर मामला काफी गरमा गया है. इसी मसले को लेकर गुरुवार को एक तरफ राघव चड्ढा और संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो दूसरी तरफ बीजेपी ने जमकर पलटवार किया. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा यह पार्टी फ्रॉड और बेईमानी की दुकान चलाती है. यही कारण है कि राघव चड्ढा पर कार्रवाई होनी तय है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि आम आदमी पार्टी की रग-रग में झूठ, बेईमानी और कपट करने की आदत पड़ चुकी है. इनके लीडर बच्चों के बारे में झूठ बोलकर कांग्रेस का समर्थन लेते हैं. झूठ बोलकर सिक्योरिटी लेते हैं. झूठी कसमें खाकर घर बंगला लेते हैं, अपना शीश महल बनवाते हैं. इनके नेता लोगों के बीच झूठ बोलते हैं. लोकसभा और राज्यसभा में झूठ बोलते हैं. विधानसभा और टीवी पर डिबेट में झूठ बोलते हैं. इतना ही नहीं कोर्ट में जाकर भी झूठ बोलते हैं. कोर्ट से भी डांट खाकर आते हैं.

उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा जैसा आदमी झूठ और बेईमानी की दुकान लेकर संसद में आ जाता है. जब विपक्ष के पांच सदस्य खड़े होकर कहते हैं कि यह बेईमान है. हमने कभी भी इसे समर्थन देने की बात नहीं की. उस वक्त तो राघव चड्ढा मुंह में फेविकोल डालकर बैठे रहते हैं, क्योंकि पता चल गया कि बेईमानी की दुकान मौके पर ही पकड़ी गई और अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे हैं मैंने बीजेपी को चुनौती दी है. 32 साल के लड़के ने बीजेपी को चुनौती दे दी. उन्होंने कहा कि अरे भाई आपकी चुनौती से हमारी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. अपनी चुनौती अपने घर में रखा करो.

नई दिल्लीः राज्यसभा में सांसद राघव चड्ढा के नकली हस्ताक्षर को लेकर मामला काफी गरमा गया है. इसी मसले को लेकर गुरुवार को एक तरफ राघव चड्ढा और संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो दूसरी तरफ बीजेपी ने जमकर पलटवार किया. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा यह पार्टी फ्रॉड और बेईमानी की दुकान चलाती है. यही कारण है कि राघव चड्ढा पर कार्रवाई होनी तय है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि आम आदमी पार्टी की रग-रग में झूठ, बेईमानी और कपट करने की आदत पड़ चुकी है. इनके लीडर बच्चों के बारे में झूठ बोलकर कांग्रेस का समर्थन लेते हैं. झूठ बोलकर सिक्योरिटी लेते हैं. झूठी कसमें खाकर घर बंगला लेते हैं, अपना शीश महल बनवाते हैं. इनके नेता लोगों के बीच झूठ बोलते हैं. लोकसभा और राज्यसभा में झूठ बोलते हैं. विधानसभा और टीवी पर डिबेट में झूठ बोलते हैं. इतना ही नहीं कोर्ट में जाकर भी झूठ बोलते हैं. कोर्ट से भी डांट खाकर आते हैं.

उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा जैसा आदमी झूठ और बेईमानी की दुकान लेकर संसद में आ जाता है. जब विपक्ष के पांच सदस्य खड़े होकर कहते हैं कि यह बेईमान है. हमने कभी भी इसे समर्थन देने की बात नहीं की. उस वक्त तो राघव चड्ढा मुंह में फेविकोल डालकर बैठे रहते हैं, क्योंकि पता चल गया कि बेईमानी की दुकान मौके पर ही पकड़ी गई और अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे हैं मैंने बीजेपी को चुनौती दी है. 32 साल के लड़के ने बीजेपी को चुनौती दे दी. उन्होंने कहा कि अरे भाई आपकी चुनौती से हमारी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. अपनी चुनौती अपने घर में रखा करो.

ये भी पढ़ेंः

Fake Signature Issue: बीजेपी के आरोपों पर राघव चड्ढा का पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ सभी आरोप झूठे

No Confidence Motion: पीएम मोदी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.