नई दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया कि दिल्ली में हुए दंगे 26/11 आतंकी हमले जैसे थे. इसके लिए महीनों तक प्लानिंग की गई थी.
'योजना के तहत हुआ कत्लेआम'
जेएनयू के पूर्व छात्र व देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में उमर खालिद‚ ताहिर हुसैन‚ खालिद सैफी‚ सफूरा जरगर‚ अपूर्वानंद जैसे लोगों ने योजना बनाकर तैयारी के साथ कत्लेआम किया. ये 26/11 जैसा आतंकी हमला था.
'भारत न हारा है, न हारेगा'
कपिल मिश्रा द्वारा जारी बयान में आरोप लगाया कि आतंकियों के साथ खड़े होने वाले लोग आज उमर खालिद के साथ खड़े हैं. बता दें कि फरवरी में हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे मामले की जांच कर रही पुलिस ने लघु फिल्म निर्माता राहुल रॉय और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता सबा दीवान को समन भेजा है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों को लेकर जांच का दायरा बढ़ा दिया है. अब तक कई आरोपियों से पूछताछ से मामले में कई नए लोगों के नाम सामने आए हैं. इनको नोटिस देकर बुलाया जा रहा है.