नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में किसानों द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने किसान नेताओं और आंदोलन समर्थक नेताओं पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि आज दिल्ली को एक बार फिर आग में झोंक कर यह सभी नेता अपना मुंह छुपा रहे हैं. दिल्ली पुलिस को इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए क्योंकि इन्होंने किसान आंदोलन को उग्र करने का काम किया है.
'सभी नेता आज हुए गायब'
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा उग्र ट्रैक्टर रैली निकालकर जगह-जगह तोड़फोड़ की गई है. इसे लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामने नहीं आ रहे, जिन्होंने इस आंदोलन को बढ़ावा दिया. आज योगेंद्र यादव और राहुल गांधी भी सामने नहीं आ रहे हैं. उन्हें किसानों द्वारा मचाये गए उत्पात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि उन्होंने इस आंदोलन को समर्थन देकर उग्र बनाया है. आज जब दिल्ली एक बार फिर बंधक बनी है, तो यह सभी नेता गायब हैं.
ये भी पढ़ें:-सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तोड़े बैरिकेड, दिल्ली में दाखिल हुए किसान
लाल किले पर किया कब्जा
कपिल मिश्रा का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ते हुए लाल किले की तरफ जाकर उस पर कब्जा कर लिया है. जगह-जगह उन्होंने न सिर्फ पुलिसकर्मियों पर हमला किया है, बल्कि उनके द्वारा लगाए गए बैरिकेड और गाड़ियों को भी ट्रैक्टर से कुचला है. ऐसे में किसान नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस को सख्त एक्शन लेते हुए एनएसए लगाना चाहिए.