नई दिल्लीः आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है. इस अवसर पर दिल्ली बीजेपी के द्वारा राजधानी में विभिन्न जगह सुशासन दिवस के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लगभग 250 जगह पर दिल्ली बीजेपी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य दिल्ली की जनता से सीधे संवाद कर केंद्र द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को सीधे तौर पर जनता तक पहुंचाना और निगम चुनावों से पहले अपनी पकड़ को और मजबूत करना है. इन सभी कार्यक्रमों में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, सभी सांसद, विधायक, वरिष्ठ नेता और जिला प्रभारी समेत सभी लोग अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर को दिल्ली बीजेपी हर साल की तरह इस साल भी सुशासन दिवस के रुप में बड़े स्तर पर आयोजित करने जा रही है. 25 दिसंबर के दिन राजधानी दिल्ली में बीजेपी के द्वारा अलग-अलग 250 जगहों पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा. विभिन्न जगहों पर होने वाले इन कार्यक्रम हुए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विधायक पार्षद जिला प्रभारी महामंत्री और अन्य सभी वरिष्ठ नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाएं सीधे जनता तक लेकर जाना है. साथ ही बीजेपी इन कार्यक्रमों के माध्यम से अगले साल होने वाले निगम चुनावों से पहले जनता से सीधे संवाद साधने का भी प्रयास करेगी. जिससे कि ना सिर्फ अपनी पकड़ को जमीनी स्तर पर बीजेपी के द्वारा और मजबूत किया जा सके बल्कि जनता के बीच में अपने खोए हुए विश्वास को भी दोबारा पाया जा सके.
बहरहाल देखा जाए, तो दिल्ली बीजेपी के द्वारा 25 दिसंबर को सुशासन दिवस बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है और इस अवसर पर बीजेपी के द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और जनता तक सुशासन दिवस के कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं की जानकारी पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा. इसका एक बड़ा कारण निगम चुनावों से पहले लोगों के बीच में अपने खोए हुए विश्वास को वापस पाने का भी है.