ETV Bharat / state

काबुल गुरुद्वारा पर हुए हमले पर बीजेपी ने जताई चिंता - Kabul city Afghanistan

अफगानिस्तान के काबुल शहर स्थित एक गुरुद्वारे पर शनिवार को हुए हमले को लेकर बीजेपी ने वहां रह रहे सिखों के हालात पर चिंता जताई है.

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के काबुल शहर स्थित एक गुरुद्वारे पर शनिवार को हुए हमले मामले को लेकर बीजेपी ने वहां रह रहे सिखों के हालात पर चिंता जताई है. साथ ही गुरुद्वारे में होने वाले नुकसान को लेकर भी आवाज उठाई है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस हमले पर दुख जताते हुए कहा कि इस हमले में कितने लोग अंदर घुसे और कितने लोग घायल हुए हैं अभी इस बात के स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि गुरुद्वारे के प्रधान से उनकी लगातार बातचीत हो रही है. उन्हीं के माध्यम से हमले की जानकारी उन तक आई थी.

उनके अनुसार मुसाफिरों के अलावा 10 लोग गुरुद्वारे में उस वक्त थे जब हमला हुआ. सिरसा ने बताया कि जिस वक्त गुरुद्वारे के ग्रंथी ने गुरु ग्रंथ साहब का प्रकाश कर रहे थे ठीक उसी वक्त दहशतगर्दों ने हमला किया. उन्होंने कहा कि वहां ना सिर्फ फायरिंग हुई बल्कि ब्लास्ट भी हुए हैं.

मनजिंदर सिंह सिरसा

उन्होंने कहा कि वहां के ग्रंथि से जो बात हुई तो किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि क्या करें क्योंकि हालात ऐसे हैं कि चारों और ब्लास्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम वाहेगुरु से अरदास करते हैं कि वहां सभी लोग सुरक्षित रहें और गुरुद्वारा फिर से दहशतगर्दों के कब्जे से मुक्त हो सके.

इसे भी पढे़ं: पंजाब सरकार का रिमोट केजरीवाल के हाथ : बीजेपी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के काबुल शहर स्थित एक गुरुद्वारे पर शनिवार को हुए हमले मामले को लेकर बीजेपी ने वहां रह रहे सिखों के हालात पर चिंता जताई है. साथ ही गुरुद्वारे में होने वाले नुकसान को लेकर भी आवाज उठाई है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस हमले पर दुख जताते हुए कहा कि इस हमले में कितने लोग अंदर घुसे और कितने लोग घायल हुए हैं अभी इस बात के स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि गुरुद्वारे के प्रधान से उनकी लगातार बातचीत हो रही है. उन्हीं के माध्यम से हमले की जानकारी उन तक आई थी.

उनके अनुसार मुसाफिरों के अलावा 10 लोग गुरुद्वारे में उस वक्त थे जब हमला हुआ. सिरसा ने बताया कि जिस वक्त गुरुद्वारे के ग्रंथी ने गुरु ग्रंथ साहब का प्रकाश कर रहे थे ठीक उसी वक्त दहशतगर्दों ने हमला किया. उन्होंने कहा कि वहां ना सिर्फ फायरिंग हुई बल्कि ब्लास्ट भी हुए हैं.

मनजिंदर सिंह सिरसा

उन्होंने कहा कि वहां के ग्रंथि से जो बात हुई तो किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा है कि क्या करें क्योंकि हालात ऐसे हैं कि चारों और ब्लास्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम वाहेगुरु से अरदास करते हैं कि वहां सभी लोग सुरक्षित रहें और गुरुद्वारा फिर से दहशतगर्दों के कब्जे से मुक्त हो सके.

इसे भी पढे़ं: पंजाब सरकार का रिमोट केजरीवाल के हाथ : बीजेपी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.