ETV Bharat / state

बीजेपी का डेलिगेशन पहुंचा चुनाव आयोग, ज्ञापन देकर की AAP नेताओं की शिकायत - ज्ञापन देकर की AAP नेताओं की शिकायत

दिल्ली बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी विजय देव से मिलकर आप नेताओं की धमकियों और गुंडागर्दी के संबंध में लिखित ज्ञापन देते हुए शिकायत की. विजेंद्र गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर नियम-कानूनों का जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

बीजेपी का डेलिगेशन पहुंचा चुनाव आयोग
बीजेपी का डेलिगेशन पहुंचा चुनाव आयोग
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी विजय देव से मिलकर आप नेताओं की धमकियों और गुंडागर्दी के संबंध में लिखित ज्ञापन देते हुए शिकायत दर्ज कराई. विजेंद्र गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधि एवं न्यायिक समिति के संयोजक नीरज और प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के सह-संयोजक संकेत गुप्ता भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें : Shradha murder case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, कल हो सकता है नार्को टेस्ट

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव को ज्ञापन सौंपा और आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और धमकियों से चुनाव आयोग को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन में वार्ड नंबर 196 में हुई घटना (AAP के निगम प्रत्याशी द्वारा बीजेपी प्रत्याशी पर हमला) तथा AAP प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार द्वारा आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष का गला पकड़कर धमकाने की घटना से चुनाव आयोग को अवगत कराया. इसमें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में अपनी गुंडागर्दी से भय का वातावरण बना रही है जो आचार संहिता का उल्लंघन है.

मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव से मुलाकात के बाद बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हार के डर से बौखलाकर आम आदमी पार्टी के नेता जनता को धमकाने का काम कर रहे हैं, आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता 4 दिसंबर को भाजपा को जीताकर आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी का जवाब देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी विजय देव से मिलकर आप नेताओं की धमकियों और गुंडागर्दी के संबंध में लिखित ज्ञापन देते हुए शिकायत दर्ज कराई. विजेंद्र गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधि एवं न्यायिक समिति के संयोजक नीरज और प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के सह-संयोजक संकेत गुप्ता भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें : Shradha murder case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, कल हो सकता है नार्को टेस्ट

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव को ज्ञापन सौंपा और आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और धमकियों से चुनाव आयोग को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन में वार्ड नंबर 196 में हुई घटना (AAP के निगम प्रत्याशी द्वारा बीजेपी प्रत्याशी पर हमला) तथा AAP प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार द्वारा आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष का गला पकड़कर धमकाने की घटना से चुनाव आयोग को अवगत कराया. इसमें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में अपनी गुंडागर्दी से भय का वातावरण बना रही है जो आचार संहिता का उल्लंघन है.

मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव से मुलाकात के बाद बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हार के डर से बौखलाकर आम आदमी पार्टी के नेता जनता को धमकाने का काम कर रहे हैं, आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता 4 दिसंबर को भाजपा को जीताकर आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी का जवाब देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.