ETV Bharat / state

राशन के मुद्दे पर हमलावर हुई बीजेपी, केजरीवाल पर लगाया लापरवाही का आरोप - भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता

कोरोनाकाल में राशन वितरण को मामले को लेकर बीजेपी केजरीवाल सरकार के ऊपर हमलावर हो गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह, सांसद मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूरी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

bjp claims of exposing kejriwal govt over food distribution in delhi
राशन के मुद्दे पर हमलावर हुई बीजेपी
author img

By

Published : May 17, 2021, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: कोरोनाकाल में केजरीवाल सरकार की कथित लापरवाही को दिल्ली प्रदेश भाजपा ने उजागर करने का दावा किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूरी की मौजूदगी में आज एक प्रेस वार्ता कर राशन के मुद्दे से इसकी शुरुआत की गई है.

राशन के मुद्दे पर हमलावर हुई बीजेपी

आरोप लगाया गया कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लोगों को मुफ्त में राशन देने का दावा तो किया लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करने के बावजूद इस राशन को बांटा नहीं गया. मौजूदा समय में सरकार के लोगों की मिलीभगत से राशन की जमाखोरी हो रही है जबकि कोरोना के समय में गरीब लोग अब भी राशन का इंतजार कर रहे हैं.

'लोगों को नहीं मिला राशन'

सांसद मीनाक्षी लेखी ने यहां 2 वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मौजूदा समय में पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के तहत खोली गई दुकानों पर लोगों को राशन के लिए परेशान किया जा रहा है और दूसरी तरफ राशन लगातार जमा हो रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अलग-अलग स्कीम के तहत दिल्ली को सब्सिडी दी गई. केजरीवाल सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अपना नाम दिया लेकिन उसके बावजूद लोगों को राशन नहीं पहुंचाया.

दिल्ली: कोरोना अस्पताल में खाली है करीब 11 हजार बेड और 700 से ज्यादा ICU/वेंटिलेटर बेड

'अखबार और टीवी में ही बंटा'

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा मोदी सरकार मोदी सरकार के द्वारा दिल्ली के गरीबों को 8 किलो गेहूं, 2 किलो चावल, कुल 10 किलो राशन 72 लाख लोगों को दिया गया. इसके लिए 400 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह राशन नहीं बांटा.

सरकार ने विज्ञापन देकर केंद्र सरकार की स्कीम को अपने नाम से प्रचारित तो खूब गया लेकिन यह राशन भी सिर्फ अखबार और टीवी में ही बंटा और असल में लोग इससे वंचित रहे.

'दिल्ली सरकार हर फ्रंट पर फेल'

सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी राशन के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में लोगों की कोई मदद नहीं हो पा रही है और कोरोना में दिल्ली सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है.

मांग की गई कि मौजूदा समय में दिल्ली के लोगों का पुराना राशन नए राशन के साथ जल्द से जल्द जारी किया जाना चाहिए.

नई दिल्ली: कोरोनाकाल में केजरीवाल सरकार की कथित लापरवाही को दिल्ली प्रदेश भाजपा ने उजागर करने का दावा किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूरी की मौजूदगी में आज एक प्रेस वार्ता कर राशन के मुद्दे से इसकी शुरुआत की गई है.

राशन के मुद्दे पर हमलावर हुई बीजेपी

आरोप लगाया गया कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लोगों को मुफ्त में राशन देने का दावा तो किया लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के 72 लाख लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करने के बावजूद इस राशन को बांटा नहीं गया. मौजूदा समय में सरकार के लोगों की मिलीभगत से राशन की जमाखोरी हो रही है जबकि कोरोना के समय में गरीब लोग अब भी राशन का इंतजार कर रहे हैं.

'लोगों को नहीं मिला राशन'

सांसद मीनाक्षी लेखी ने यहां 2 वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि मौजूदा समय में पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के तहत खोली गई दुकानों पर लोगों को राशन के लिए परेशान किया जा रहा है और दूसरी तरफ राशन लगातार जमा हो रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अलग-अलग स्कीम के तहत दिल्ली को सब्सिडी दी गई. केजरीवाल सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अपना नाम दिया लेकिन उसके बावजूद लोगों को राशन नहीं पहुंचाया.

दिल्ली: कोरोना अस्पताल में खाली है करीब 11 हजार बेड और 700 से ज्यादा ICU/वेंटिलेटर बेड

'अखबार और टीवी में ही बंटा'

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा मोदी सरकार मोदी सरकार के द्वारा दिल्ली के गरीबों को 8 किलो गेहूं, 2 किलो चावल, कुल 10 किलो राशन 72 लाख लोगों को दिया गया. इसके लिए 400 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह राशन नहीं बांटा.

सरकार ने विज्ञापन देकर केंद्र सरकार की स्कीम को अपने नाम से प्रचारित तो खूब गया लेकिन यह राशन भी सिर्फ अखबार और टीवी में ही बंटा और असल में लोग इससे वंचित रहे.

'दिल्ली सरकार हर फ्रंट पर फेल'

सांसद रमेश बिधूड़ी और नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी राशन के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में लोगों की कोई मदद नहीं हो पा रही है और कोरोना में दिल्ली सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है.

मांग की गई कि मौजूदा समय में दिल्ली के लोगों का पुराना राशन नए राशन के साथ जल्द से जल्द जारी किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.