नई दिल्ली: बीते दिनों से चले आ रहे तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने तीनों नगर निगम के महापौर, उपमहापौर समेत स्थाई समिति के सदस्य बनने के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. गुरुवार को उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
अप्रैल महीने की ही पहली बैठक में उक्त पदों के लिए चुनाव होने हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से मेयर के लिए मादीपुर से महिला पार्षद सुनीता कांगड़ा तो वहीं डिप्टी मेयर के लिए ककरौला से पार्षद राजदत्त गहलोत ने नामांकन भरा है. सुनीता कांगड़ा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और 2008 से बीजेपी में सक्रिय हैं.
वाल्मिकी समाज की उम्मीदवार मैदान में
बताया जा रहा है कि कांगड़ा वाल्मीकि समाज से आती हैं और यही कारण था कि बीजेपी की ओर से उन्हें पद के लिए चुना गया. यहां स्थाई समिति सदस्यों के लिए नरेंद्र चावला, भूपेंद्र गुप्ता और कर्नल बलराम ओबरॉय ने नामांकन भरा है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में मेयर पद के लिए सिविल लाइन से पार्षद अवतार सिंह ने तो वहीं डिप्टी मेयर के लिए अशोक विहार से पार्षद योगेश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया. यहां स्थाई समिति के लिए आदेश कुमार गुप्ता, जयप्रकाश और रविंद्र भारद्वाज ने भी पर्चा दाखिल किया है.
कई समस्याओं पर काम करने का वादा
दोनों ही निगम में मेयर पद के उम्मीदवारों ने साफ-सफाई और पार्किंग की समस्या पर काम करने की बात कही है. उधर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. हालांकि इसके लिए नामांकन करने का समय अलग है. दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आगामी 26 अप्रैल को उक्त पदों के लिए चुनाव होने हैं.