नई दिल्ली: आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद बीजेपी की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें ऑटो चालक से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक कई लोग बीजेपी में शामिल हुए. पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर शुरू से ही सक्रिय है.
लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद से ही बीजेपी ने पूरे देश में जगह-जगह सदस्यता अभियान चला रही है.
बीजेपी ने चलाया सदस्यता अभियान
मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे और यहां उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद थे.
हर्षवर्धन ने मन की बात कार्यक्रम के बाद कई लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसमें डॉक्टर, उद्योगपति, युवक युवतियां और ऑटो चालक और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल थे.
'पीएम के कार्यों से हुए प्रभावित'
ईटीवी भारत ने कुछ लोगों से बातचीत की ज्यादातर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन करने की बात कही. एक युवती जिसे हर्षवर्धन ने सदस्यता दिलाई थी, उन्होंने कहा कि वे डॉ. हर्षवर्धन के कार्यों से बहुत प्रभावित हैं.