नई दिल्ली: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब आंकड़े सामने आए तो बीजेपी को आम आदमी पार्टी पर हमला करने का बड़ा मौका मिल गया. ऐसे में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला.
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि शुक्रवार को प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे थे और प्रदूषण के लिए वे ही जिम्मेवार हैं. सिरसा ने कहा कि आज जब कोर्ट में आंकड़े पेश किए गए तो हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए. आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में पराली जलाने के महज 1600 मामले सामने आए जबकि पंजाब में 27000 मामले मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Noida Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर फायर डिपार्टमेंट हुआ सक्रिय, किया गया छिड़काव कार्य
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुकाबले पंजाब में 20 हजार गुना ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए. ऐसा इसलिए है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. अरविंद केजरीवाल जी पिछले 10 दिनों से इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं क्योंकि वह जानते थे कि गलती किसकी और कहां है? सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में एक करोड़ 40 लाख लोग सांस लेने के लिए तड़प रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- बढ़ते प्रदूषण के लिए केजरीवाल और केंद्र सरकार जिम्मेदार
दिल्ली वालों को किसी तरह से राहत नहीं मिल रही है. लेकिन अरविंद केजरीवाल भगोड़े हैं. वह दूसरे राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और यहां दिल्ली वाले मर रहे हैं. सिरसा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अब यह स्पष्ट हो गया है कि पराली जलाने की घटना को रोकने में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से फेल हो गई है, जबकि पंजाब में उन्हीं की सरकार है।
साथ ही सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा ऑड-ईवन स्कीम लागू करने की घोषणा की, उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में स्पष्ट हो गया कि ऑड-ईवन सिर्फ एक नौटंकी है. इससे दिल्ली के लोगों को कोई बड़ी राहत नहीं मिलेगी, उल्टा इससे दिल्ली के लोगों को परेशानियां ही होगी. सिरसा ने हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल नालायक के साथ-साथ बेईमान भी हैं यह भी आज स्पष्ट हो गया.
यह भी पढ़ें- प्रदूषण रोकथाम को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे केजरीवाल के मंत्री, गोपाल राय ने कहा- नियमों को सख्ती से कराएंगे लागू