नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने डीएपी फर्टिलाइजर पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ा दिया है. सरकार के इस कदम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किसानों के हित में बताया है. आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार से किसानों के लिए भी इसका फायदा सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके साथ ही दिल्ली के किसानों को किसानी का दर्जा देने के लिए कहा गया है. भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार के चलते ही दिल्ली के किसान अपने हकों से वंचित हैं.
केंद्र सरकार ने बढ़ाई है सब्सिडी
गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि किसानों को उर्वरक पर दी जाने वाली सब्सिडी में 140 फ़ीसदी के इजाफे का फैसला देश के सभी किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. इससे किसानों को 2400 रुपये में मिलने वाला डीएपी फर्टिलाइजर का एक बैग अब 1200 रुपये में ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब तक डीएपी फर्टिलाइजर के एक बैग पर किसानों को 500 रुपये की ही छूट मिलती थी.
ये भी पढ़ें: HC: ब्लैक फंगस की दवाओं की कमी, दिल्ली सरकार से स्टॉक की रिपोर्ट तलब
केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
गुप्ता ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को किसानों का विरोधी बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने किसानों को मान्यता नहीं दी है. इसके चलते दिल्ली के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वायदा किया था कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर किसानों को एमएसपी का 50 फ़ीसदी अतिरिक्त भुगतान दिल्ली सरकार करेगी जबकि ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने यह भी मांग की कि दिल्ली में पंजाब और हरियाणा की तरह किसानों को मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए.