ETV Bharat / state

Panic Button Scam:भाजपा ने दिल्ली सरकार पर 800 करोड़ रुपये का पैनिक बटन घोटाले का लगाया आरोप - दिल्ली सरकार पर पैनिक बटन घोटाले का आरोप

राजधानी दिल्ली में टैक्सी में पैनिक बटन को लेकर भाजपा ने एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. भाजपा ने दिल्ली सरकार पर 800 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी टैक्सी में पैनिक बटन काम नहीं करता है.

delhi news
दिल्ली में पैनिक बटन घोटाला
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 4:10 PM IST

दिल्ली में पैनिक बटन घोटाला

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने रविवार को फिर एक बार निजी टैक्सियों और बसों में परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए पैनिक बटन को लेकर 800 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में चलने वाली निजी टैक्सी गाड़ियों का पैनिक बटन काम नहीं कर रहा है. इसको लेकर हमने कुछ दिनों पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. उसके बाद कैलाश गहलोत ने दावा करते हुए कहा था कि हमारा कंट्रोल रूम और पैनिक बटन काम करता है. हम उनको चैलेंज देते हैं कि अगर उनका पैनिक बटन काम करता है तो कोई भी प्राइवेट टैक्सी लेकर आए खुद बटन दबाएं मीडिया के सामने.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रत्येक गाड़ी से 9,000 लिए है, लेकिन अब उसकी फीस 17000 रुपये कर दी गई है. सरकार दावा करती है, जिसके बदले हम महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाते हैं. जब बटन काम नहीं कर रहा तो फिर उसके रिन्युवल की फीस के नाम पर क्यों पैसा लिया जा रहा है. सरकार का यह बहुत बड़ा घोटाला है. करीब 800 करोड़ से अधिक का घोटाला है. टैक्सी ड्राइवर गरीब आदमी होते हैं यह सरकार गरीब व्यक्तियों को भी नहीं छोड़ रही है.

वहीं, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हमने पहले ही दिल्ली सरकार को ट्वीट कर इनवाइट किया और कहा कि वह आएं और टैक्सी का वो खुद अपने हाथों से पैनिक बटन दबाएं. दिल्ली में 1 लाख 20 हजार टैक्सी है. 10 हजार बसे हैं. सरकार ने इसकी फीस 17 हजार रुपये कर दी है. बसों से 22 हजार फीस वसूली जा रही है. सुरक्षा के नाम पर किस तरह का घोटाला दिल्ली वासियों से किया जा रहा है. यह सभी लोग देख रहे है.

ये भी पढ़ें : Panic Button Issue: दिल्ली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने लगाया आरोप, कहा- काम नहीं करता पैनिक बटन

दिल्ली में पैनिक बटन घोटाला

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने रविवार को फिर एक बार निजी टैक्सियों और बसों में परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए पैनिक बटन को लेकर 800 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में चलने वाली निजी टैक्सी गाड़ियों का पैनिक बटन काम नहीं कर रहा है. इसको लेकर हमने कुछ दिनों पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. उसके बाद कैलाश गहलोत ने दावा करते हुए कहा था कि हमारा कंट्रोल रूम और पैनिक बटन काम करता है. हम उनको चैलेंज देते हैं कि अगर उनका पैनिक बटन काम करता है तो कोई भी प्राइवेट टैक्सी लेकर आए खुद बटन दबाएं मीडिया के सामने.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रत्येक गाड़ी से 9,000 लिए है, लेकिन अब उसकी फीस 17000 रुपये कर दी गई है. सरकार दावा करती है, जिसके बदले हम महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाते हैं. जब बटन काम नहीं कर रहा तो फिर उसके रिन्युवल की फीस के नाम पर क्यों पैसा लिया जा रहा है. सरकार का यह बहुत बड़ा घोटाला है. करीब 800 करोड़ से अधिक का घोटाला है. टैक्सी ड्राइवर गरीब आदमी होते हैं यह सरकार गरीब व्यक्तियों को भी नहीं छोड़ रही है.

वहीं, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हमने पहले ही दिल्ली सरकार को ट्वीट कर इनवाइट किया और कहा कि वह आएं और टैक्सी का वो खुद अपने हाथों से पैनिक बटन दबाएं. दिल्ली में 1 लाख 20 हजार टैक्सी है. 10 हजार बसे हैं. सरकार ने इसकी फीस 17 हजार रुपये कर दी है. बसों से 22 हजार फीस वसूली जा रही है. सुरक्षा के नाम पर किस तरह का घोटाला दिल्ली वासियों से किया जा रहा है. यह सभी लोग देख रहे है.

ये भी पढ़ें : Panic Button Issue: दिल्ली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने लगाया आरोप, कहा- काम नहीं करता पैनिक बटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.