नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज पर चिराग दिल्ली में एक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया गया है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह और प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना की तरफ से प्रेस वार्ता की गई.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज चिराग दिल्ली के एक गांव में हिंदुओं की आस्था के केंद्र से जुड़े 150 साल से पुराने त्रिवेणी वृक्ष जहां रामलीला कार्यक्रम और गांव से जुड़ी अन्य सभाएं होती है, उस 200 गज जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पार्टी कार्यालय बनाने का काम करवा रहे हैं.
ये भी देखें-सत्ता के लिए संघर्ष करने की बजाय सुशासन और विकास पर ध्यान दें केजरीवाल: आदेश गुप्ता
कोर्ट ने लगाई थी रोक
हरीश खुराना ने कहा कि इसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने कोर्ट में शिकायत भी की, जिसके बाद 23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने इस अवैध निर्माण पर रोक लगा दी थी और उसे गिराने के आदेश भी दिए थे, लेकिन स्थानीय निगम पार्षद पूजा जाकर और विधायक सौरभ भारद्वाज ने मिलकर चोरी छुपे निर्माण कार्य जारी रखा और अभी तक उस निर्माणाधीन इमारत को गिराया नहीं गया है.
जेल भी जा चुके हैं आप के एक विधायक
हरीश कुमार ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब आम आदमी पार्टी की तरफ से अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक मनोज द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसको लेकर वह जेल तक जा चुके हैं, लेकिन पार्टी की ओर से लगातार जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है.