ETV Bharat / state

Noida Crime: बाइक सवार बदमाशों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज - सॉफ्टवेयर इंजीनियर

नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने मारपीट की. शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर पीटा
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर पीटा
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बाइक सवार दो लोगों ने जमकर मारपीट की. इस घटना में पीड़ित को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा सॉफ्टवेयर इंजीनियर को रोड पर साइड नहीं दिया गया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर लात घूसे से पीट दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आई गंभीर चोट: नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने बताया कि सेक्टर 168 स्थित गोल्डन पाम सोसायटी में रहने वाले आयुष राज सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल की रात को करीब 12 बजे वह गोल्डन पाम सोसाइटी में अपनी कार लेकर जा रहे थे. इसी बीच सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी कर दो लोग मार्ग को अवरुद्ध करके खड़े थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने कार का हॉर्न बजाया, लेकिन उन्होंने बाइक नहीं हटाई. उनमें से एक व्यक्ति बाइक से नीचे उतर कर आया और उनकी कार का दरवाजा खोल कर गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने उसके ऊपर ताबड़तोड़ घुसे चलाने शुरू कर दिए. इस घटना में उनका चश्मा टूट गया तथा उन्हें गंभीर चोटें आई है.

ये भी पढ़ें: West Delhi snatching: राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मारपीट के संबंध में एक्सप्रेस-वे के प्रभारी का बयान: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई मारपीट के संबंध में एक्सप्रेस-वे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके कपड़े भी लोगों द्वारा मारपीट की दौरान फाड़ दिए गए. पीड़ित ने सोसाइटी में ही रहने वाले आकाश राणा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने किशोर बेटी को बनाया हवस का शिकार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ बाइक सवार दो लोगों ने जमकर मारपीट की. इस घटना में पीड़ित को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा सॉफ्टवेयर इंजीनियर को रोड पर साइड नहीं दिया गया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर लात घूसे से पीट दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आई गंभीर चोट: नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने बताया कि सेक्टर 168 स्थित गोल्डन पाम सोसायटी में रहने वाले आयुष राज सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल की रात को करीब 12 बजे वह गोल्डन पाम सोसाइटी में अपनी कार लेकर जा रहे थे. इसी बीच सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी कर दो लोग मार्ग को अवरुद्ध करके खड़े थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने कार का हॉर्न बजाया, लेकिन उन्होंने बाइक नहीं हटाई. उनमें से एक व्यक्ति बाइक से नीचे उतर कर आया और उनकी कार का दरवाजा खोल कर गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने उसके ऊपर ताबड़तोड़ घुसे चलाने शुरू कर दिए. इस घटना में उनका चश्मा टूट गया तथा उन्हें गंभीर चोटें आई है.

ये भी पढ़ें: West Delhi snatching: राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मारपीट के संबंध में एक्सप्रेस-वे के प्रभारी का बयान: सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई मारपीट के संबंध में एक्सप्रेस-वे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके कपड़े भी लोगों द्वारा मारपीट की दौरान फाड़ दिए गए. पीड़ित ने सोसाइटी में ही रहने वाले आकाश राणा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने किशोर बेटी को बनाया हवस का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.