नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम तैयार कर रहे शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. बता दें कि सीबीएसई ने तत्कालीन परिस्थिति को देखते हुए मार्क्स सबमिट करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है. ज्ञात हो कि सीबीएसई द्वारा 1 मई को जारी सर्कुलर के तहत 5 जून तक शिक्षकों को सीबीएसई के पास सभी अंक जमा करने थे.
मार्क्स अपलोड करने की तारीख में हुआ बदलाव
कोरोना महामारी के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द हो चुकी है. ऐसे में सीबीएसई ने 1 मई को मार्किंग पॉलिसी जारी की थी. जिसके तहत छात्रों का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाना था. वहीं इस को लेकर कुछ तारीखें भी निर्धारित की गई थी. निर्धारित तारीख के अनुसार 5 जून तक सारा रिजल्ट तैयार कर सीबीएसई के पास जमा करना था.
पोर्टल 20 मई से खोल दिया जाएगा
वहीं इस संबंध में सीबीएसई द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि शिक्षकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए और सभी प्रदेशों में लगे लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई ने पूर्व निर्धारित तारीखों में कुछ संशोधन किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत
जिसके तहत सीबीएसई पर अंक अपलोड करने के लिए पोर्टल 20 मई से खोल दिया जाएगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं मार्क्स सबमिट करने की तारीख में जरूर बदलाव किया गया है.
30 जून तक सबमिट हो सकेंगे मार्क्स
जहां पहले 5 जून तक सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों को दसवीं के छात्रों के अंक सीबीएसई में जमा करने थे. वहीं अब यह तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है. इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी अब 30 जून तक जमा किए जा सकेंगे जो कि पहले 11 जून तक जमा किए जाने थे.
दिल्ली सरकार ने भी तारीखों पर पुनर्विचार की मांग की थी
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से भी सीबीएसई को पत्र लिखा गया था. जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के कई सरकारी स्कूल कोविड -19 वैक्सीनेशन सेंटर बना दिए गए हैं, जहां शिक्षक ड्यूटी दे रहे हैं.
इसके अलावा भी शिक्षकों की कई जगह तैनाती की गई है. इन तमाम बातों का हवाला देते हुए सीबीएसई से निर्धारित तारीख पर पुनर्विचार की मांग की गई थी.