ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - कोरोना वैक्सीनेशन दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 11 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 11:01 AM IST

  • देश में पिछले 24 घंटे में 2,17,353 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,185 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

  • सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह यहां निधन हो गया और माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने एम्स पहुंचे डॉ हर्षवर्धन

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे हैं. इस दौरान हर्षवर्धन ने वहां पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

  • दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए आज से वीकेंड कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियां लग जाएंगी. बता दें, गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

  • राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के 4717 बेड खाली

दिल्ली में कोरोना काल का कहर जारी है जिसके मद्देनजर सरकार अपने स्तर पर मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं को संबल करने में लगी हुई है, जिसके तहत अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है. गुरुवार शाम 5 बजे तक दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 15,358 बेड मौजूद है, जिनमे से 10,641 बेड पर मरीज है वहीं 4,717 बेड खाली है.

  • दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इन 24 घंटों के दौरान 113 मरीजों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 20 फीसदी के पार हो गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 54 हजार को पार कर गई है.

  • वीकेंड कर्फ्यू: उपराज्यपाल ने बुलाई समीक्षा बैठक, कोरोना चेन तोड़ने पर होगी चर्चा

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गुरुवार को उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए उपराज्यपाल ने शुक्रवार यानी आज फिर समीक्षा बैठक बुलाई है.

  • एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारक और संग्रहालय 15 मई तक बंद

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने सभी संरक्षित स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है. वहीं, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि ताजमहल, कुतुबमीनार जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दीदार करने के लिए पर्यटकों को अब 15 मई तक इंतजार करना पड़ेगा.

  • गाजीपुर बॉर्डरः किसान आंदोलन में नवरात्री व रमजान के लिये एक साथ हुआ फलाहार

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने गुरुवार को दूसरे दिन भी रोजा और व्रत की व्यवस्था एक साथ की है. शाम को सभी हिंदू व मुस्लिम समुदाय के किसानों ने साथ बैठकर फलाहार ग्रहण किया.

  • कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एनडीएमसी ने भी लगाई पाबंदी

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भी दिल्ली सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, क्षेत्र के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में कहा गया है कि एनडीएमसी इलाके में सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम्स, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क्स और इसी तरह के अन्य सार्वजनिक जगह 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

  • देश में पिछले 24 घंटे में 2,17,353 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,185 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

  • सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह यहां निधन हो गया और माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने एम्स पहुंचे डॉ हर्षवर्धन

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे हैं. इस दौरान हर्षवर्धन ने वहां पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

  • दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए आज से वीकेंड कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियां लग जाएंगी. बता दें, गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

  • राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के 4717 बेड खाली

दिल्ली में कोरोना काल का कहर जारी है जिसके मद्देनजर सरकार अपने स्तर पर मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं को संबल करने में लगी हुई है, जिसके तहत अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है. गुरुवार शाम 5 बजे तक दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 15,358 बेड मौजूद है, जिनमे से 10,641 बेड पर मरीज है वहीं 4,717 बेड खाली है.

  • दिल्ली: 20 फीसदी के पार हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 16,699 केस

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इन 24 घंटों के दौरान 113 मरीजों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 20 फीसदी के पार हो गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 54 हजार को पार कर गई है.

  • वीकेंड कर्फ्यू: उपराज्यपाल ने बुलाई समीक्षा बैठक, कोरोना चेन तोड़ने पर होगी चर्चा

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गुरुवार को उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए उपराज्यपाल ने शुक्रवार यानी आज फिर समीक्षा बैठक बुलाई है.

  • एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारक और संग्रहालय 15 मई तक बंद

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने सभी संरक्षित स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है. वहीं, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि ताजमहल, कुतुबमीनार जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दीदार करने के लिए पर्यटकों को अब 15 मई तक इंतजार करना पड़ेगा.

  • गाजीपुर बॉर्डरः किसान आंदोलन में नवरात्री व रमजान के लिये एक साथ हुआ फलाहार

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने गुरुवार को दूसरे दिन भी रोजा और व्रत की व्यवस्था एक साथ की है. शाम को सभी हिंदू व मुस्लिम समुदाय के किसानों ने साथ बैठकर फलाहार ग्रहण किया.

  • कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एनडीएमसी ने भी लगाई पाबंदी

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भी दिल्ली सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, क्षेत्र के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में कहा गया है कि एनडीएमसी इलाके में सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम्स, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क्स और इसी तरह के अन्य सार्वजनिक जगह 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.