नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित मार्केट करोल बाग में इन दिनों व्यापारी अवैध अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या को लेकर परेशान है. यहां के व्यापारियों का कहना है कि जब चुनाव आते हैं तो नेता बड़े बड़े वादे करते हैं. जैसे ही चुनाव जीतने के बाद चुनाव खत्म होते हैं. उन वादों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. करोल बाग मार्केट एसोसिएशन के लोग इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक व निगम के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है. अब उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा है.
व्यापारी विजय खन्ना ने बताया कि इस समय मार्केट में व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट का पहले से खस्ता चल रहा है.मार्केट में लोग ही नहीं पहुंच पाते है. क्योंकि जगह-जगह अवैध अतिक्रमण है. चार पहिया वाहन, दुपहिया वाहन इधर-उधर सड़क पर खड़े रहते हैं. पार्किंग की प्रॉपर व्यवस्था न होने की वजह से मार्केट के अंदर लोग नहीं पहुंचते है. भीड़ भाड़ की वजह से व्यापारी मार्केट के अंदर नहीं जाना चाहते है.
व्यापारी श्यामसुंदर भंडारी और संदीप खंडेलवाल ने बताया कि मार्केट की सबसे बड़ी दिक्कत जूता मार्केट है. वहां से यहां तक आने के लिए सिर्फ 1 मिनट का सफर है, लेकिन 15 मिनट लग जाता हैं. जाम होने की वजह से मार्केट के अंदर व्यापारी नहीं पहुंच पाते और न ही व्यापारी आना चाहते हैं. जब तक यहां पर पार्किंग की सुविधा को सॉल्व नहीं किया जाएगा, पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक यहां के हालात ऐसे ही रहेंगे. इसको लेकर उप राज्यपाल को ज्ञापन भी दे चुके हैं. उसके बावजूद भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नदारद रहते हैं. मार्केट में इन दिनों काफी बुरा हाल है. व्यापार पर भी इसका काफी असर पड़ रहा है. हमारी दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल से मांग है कि पार्किंग की व्यवस्था को जल्दी कुछ कीजिए.
ये भी पढ़ें : करोल बाग मार्केट में ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, दिया ये आश्वासन