AAP ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद कर दिया है. AAP का दावा है कि सोमवार को सिंधु बॉर्डर से लौटने के बाद से ही केजरीवाल को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.
भारत बंदः दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त, AAP का आरोप- CM केजरीवाल को पुलिस ने किया नजरबंद
10:36 December 08
'केजरीवाल नजरबंद'
10:15 December 08
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी
-
किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.#BharatBandh pic.twitter.com/y1vLFLkxcU
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.#BharatBandh pic.twitter.com/y1vLFLkxcU
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.#BharatBandh pic.twitter.com/y1vLFLkxcU
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किसान बंद का समर्थन करने हुए कहा कि किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.
10:12 December 08
बदरपुर-मेहरौली रोड
ईटीवी भारत की टीम ने भारत बंद के ग्राउंड रिपोर्ट के लिए बदरपुर मेहरौली रोड पर पहुंची जहां पर ग्राउंड रिपोर्ट में सुबह 9:00 बजे भारत बंद का असर होता हुआ नहीं दिखा. गाड़ियां समान्य रूप से बदरपुर मेहरौली सड़क पर आती जाती हुई नजर आई.
10:02 December 08
पंजाबी कलाकार मिस्टर डी
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन 13वें दिन भी जारी है. इन 13 दिनों में किसानों को कई संगठनों, पार्टियों और जानी-मानी हस्तियों का साथ मिला है. किसानों की लड़ाई लड़ने पंजाब के कई पंजाबी सिंगर भी सामने आए हैं.
अगर बात सिंघु बॉर्डर की करें तो पिछले 13 दिनों में कई पंजाबी सिंगर्स और कलाकार यहां पहुंचकर अपना समर्थन किसान आंदोलन को दे चुके हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और डायरेक्टर मिस्टर डी भी पहुंचे.
10:01 December 08
सिंघु बॉर्डर पर डटा पंजाब का दिव्यांग किसान
पंजाब के फिरोजपुर से आए हुए किसान मोढ़ा सिंह जो कि विकलांग हैं, लगातार कई दिनों से बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मोढ़ा सिंह ने बताया कि मैं पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला हूं और यहां से फिरोजपुर लगभग 450 किलोमीटर दूर है. मैं बेशक पैरों से विकलांग हूं, लेकिन सरकार दिमाग से विकलांग है जो कि इस तरह के कानून हम पर थोपी जा रही है.
09:58 December 08
सोनीपत
किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो दिल्ली का दूध और पानी बंद कर देंगे. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल और उनके साथ किसान नेताओं का कहना है कि भारत सरकार लगातार कृषि कानूनों पर हट धर्मी अपनाए हुए हैं. ऐसे में किसान तब तक डटे रहेंगे जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती.
09:56 December 08
तेलंगाना से पहुंचे किसान
तेलंगाना राज्य के किसान भी आंदोलन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई अब सिर्फ हरियाणा और पंजाब के किसानों की नहीं रह गई है. देशभर के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ हैं.
09:54 December 08
गाजियाबाद बोर्डर
किसान संगठनों के भारत बंद को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि NH-9 पर 400 से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसान संगठन NH-9 को पूरी तरह से जाम ना कर सकें.
09:29 December 08
कांग्रेस का समर्थन
-
आज #BharatBandh है, क्योंकि मोदी सरकार हमारे किसानों को 3 काले कानूनों के द्वारा पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
काला कानून वापस लो. pic.twitter.com/R4N5T8HRnk
">आज #BharatBandh है, क्योंकि मोदी सरकार हमारे किसानों को 3 काले कानूनों के द्वारा पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020
काला कानून वापस लो. pic.twitter.com/R4N5T8HRnkआज #BharatBandh है, क्योंकि मोदी सरकार हमारे किसानों को 3 काले कानूनों के द्वारा पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020
काला कानून वापस लो. pic.twitter.com/R4N5T8HRnk
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार इस काले कानून को वापस ले.
09:28 December 08
हरियाणा सीएम पर फूटा किसानों का गुस्सा
भारत बंद से पहले करनाल के असंध में किसानों का गुस्सा सीएम मनोहर लाल के प्रोग्राम को लेकर फूट पड़ा. बता दें कि आज करनाल के असंध हलके के पाढ़ा गांव में सीएम का प्रस्तावित दौरा है, जिसके लिए टेंट लगाए गए थे और हेलिपैड भी बनाया गया था. सीएम के प्रोग्राम से पहले देर रात किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़-फोड़ कर दी और सीएम के दौर का विरोध किया.
नाराज ग्रामीणों ने प्रोग्राम के लिए लगाए गए टेंट उखाड़ दिए. सोफे कुर्सियां फेंक दी. यहां तक की जहां सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था उस हेलिपैड को भी उखाड़ दिया. गांव वालों का आरोप है कि किसान सड़क पर आंदोलन कर रहा है तो यहां सीएम को इस तरह का कार्यक्रम नहीं करना चाहिए. किसानों ने हंगामे के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.
09:25 December 08
AAP का शान्तिपूर्ण प्रदर्शन
-
भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित 8 दिसम्बर को भारत बंद का राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी पूरे देश में करेगी समर्थन। देश भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। pic.twitter.com/4dE09rjMR3
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित 8 दिसम्बर को भारत बंद का राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी पूरे देश में करेगी समर्थन। देश भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। pic.twitter.com/4dE09rjMR3
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 6, 2020भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित 8 दिसम्बर को भारत बंद का राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी पूरे देश में करेगी समर्थन। देश भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। pic.twitter.com/4dE09rjMR3
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 6, 2020
आम आदमी पार्टी किसानों के भारत बंद के समर्थन में सुबह 11 बजे ITO चौराहे पर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन करेगी.
09:23 December 08
किसानों की सुबह
किसान संगठनों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने भारत बंद की पूरी तैयारी कर ली है. किसान नेताओं का कहना है कि उनके द्वारा MH9 को पूरी तरह से जाम किया जाएगा, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.
09:22 December 08
उड़ीसा-महाराष्ट्र में रोकी गई ट्रेनें
स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने भारत बंद रेल रोको के विरोध प्रदर्शन का मंचन करते हुए बुलढाणा के मलकापुर में आज एक ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद बाद में उन्हें पुलिस ने पटरियों से हटा दिया और हिरासत में ले लिया. ओडिशा में वाम राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन और किसान यूनियन भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकते हुए नजर आए.
09:21 December 08
किसानों ने की प्रार्थना
आज भारत बंद से पहले किसानों से बुराड़ी ग्राउंड में प्रार्थना की.
09:20 December 08
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली स्टेशन पर बंद के डर से शाम की गाड़ियों के लिए भी सुबह से ही आकार बैठे यात्री.
09:20 December 08
गाजीपुर मंडी
गाजीपुर फूल मंडी के बाहर बड़ी सी होर्डिंग देखी जा सकती है, जिसपर भारत बंद के समर्थन की घोषणा है, लेकिन भीतर मंडी पूरी तरह से गुलजार है. विक्रेता और खरीदार दोनों की आम दिनों की तरह भीड़ है.
08:31 December 08
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
-
Heavy deployment of security at Singhu border (Haryana-Delhi border). The farmers' protest at the border entered 13th day today.
— ANI (@ANI) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Farmer Unions have called #BharatBandh today, against the Central Government's #FarmLaws pic.twitter.com/8KA6gam3oJ
">Heavy deployment of security at Singhu border (Haryana-Delhi border). The farmers' protest at the border entered 13th day today.
— ANI (@ANI) December 8, 2020
Farmer Unions have called #BharatBandh today, against the Central Government's #FarmLaws pic.twitter.com/8KA6gam3oJHeavy deployment of security at Singhu border (Haryana-Delhi border). The farmers' protest at the border entered 13th day today.
— ANI (@ANI) December 8, 2020
Farmer Unions have called #BharatBandh today, against the Central Government's #FarmLaws pic.twitter.com/8KA6gam3oJ
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. बंद को लेकर केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की है. किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. इससे पहले केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि अभी तक कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है.
किसान नेताओं के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 'चक्का जाम' और प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगा.
10:36 December 08
'केजरीवाल नजरबंद'
AAP ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद कर दिया है. AAP का दावा है कि सोमवार को सिंधु बॉर्डर से लौटने के बाद से ही केजरीवाल को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.
10:15 December 08
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी
-
किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.#BharatBandh pic.twitter.com/y1vLFLkxcU
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.#BharatBandh pic.twitter.com/y1vLFLkxcU
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.#BharatBandh pic.twitter.com/y1vLFLkxcU
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किसान बंद का समर्थन करने हुए कहा कि किसान आज सड़कों पर हैं क्योंकि ये 3 काले कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे.
10:12 December 08
बदरपुर-मेहरौली रोड
ईटीवी भारत की टीम ने भारत बंद के ग्राउंड रिपोर्ट के लिए बदरपुर मेहरौली रोड पर पहुंची जहां पर ग्राउंड रिपोर्ट में सुबह 9:00 बजे भारत बंद का असर होता हुआ नहीं दिखा. गाड़ियां समान्य रूप से बदरपुर मेहरौली सड़क पर आती जाती हुई नजर आई.
10:02 December 08
पंजाबी कलाकार मिस्टर डी
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन 13वें दिन भी जारी है. इन 13 दिनों में किसानों को कई संगठनों, पार्टियों और जानी-मानी हस्तियों का साथ मिला है. किसानों की लड़ाई लड़ने पंजाब के कई पंजाबी सिंगर भी सामने आए हैं.
अगर बात सिंघु बॉर्डर की करें तो पिछले 13 दिनों में कई पंजाबी सिंगर्स और कलाकार यहां पहुंचकर अपना समर्थन किसान आंदोलन को दे चुके हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और डायरेक्टर मिस्टर डी भी पहुंचे.
10:01 December 08
सिंघु बॉर्डर पर डटा पंजाब का दिव्यांग किसान
पंजाब के फिरोजपुर से आए हुए किसान मोढ़ा सिंह जो कि विकलांग हैं, लगातार कई दिनों से बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मोढ़ा सिंह ने बताया कि मैं पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला हूं और यहां से फिरोजपुर लगभग 450 किलोमीटर दूर है. मैं बेशक पैरों से विकलांग हूं, लेकिन सरकार दिमाग से विकलांग है जो कि इस तरह के कानून हम पर थोपी जा रही है.
09:58 December 08
सोनीपत
किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो दिल्ली का दूध और पानी बंद कर देंगे. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल और उनके साथ किसान नेताओं का कहना है कि भारत सरकार लगातार कृषि कानूनों पर हट धर्मी अपनाए हुए हैं. ऐसे में किसान तब तक डटे रहेंगे जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती.
09:56 December 08
तेलंगाना से पहुंचे किसान
तेलंगाना राज्य के किसान भी आंदोलन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई अब सिर्फ हरियाणा और पंजाब के किसानों की नहीं रह गई है. देशभर के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ हैं.
09:54 December 08
गाजियाबाद बोर्डर
किसान संगठनों के भारत बंद को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि NH-9 पर 400 से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है ताकि किसान संगठन NH-9 को पूरी तरह से जाम ना कर सकें.
09:29 December 08
कांग्रेस का समर्थन
-
आज #BharatBandh है, क्योंकि मोदी सरकार हमारे किसानों को 3 काले कानूनों के द्वारा पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
काला कानून वापस लो. pic.twitter.com/R4N5T8HRnk
">आज #BharatBandh है, क्योंकि मोदी सरकार हमारे किसानों को 3 काले कानूनों के द्वारा पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020
काला कानून वापस लो. pic.twitter.com/R4N5T8HRnkआज #BharatBandh है, क्योंकि मोदी सरकार हमारे किसानों को 3 काले कानूनों के द्वारा पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) December 8, 2020
काला कानून वापस लो. pic.twitter.com/R4N5T8HRnk
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार इस काले कानून को वापस ले.
09:28 December 08
हरियाणा सीएम पर फूटा किसानों का गुस्सा
भारत बंद से पहले करनाल के असंध में किसानों का गुस्सा सीएम मनोहर लाल के प्रोग्राम को लेकर फूट पड़ा. बता दें कि आज करनाल के असंध हलके के पाढ़ा गांव में सीएम का प्रस्तावित दौरा है, जिसके लिए टेंट लगाए गए थे और हेलिपैड भी बनाया गया था. सीएम के प्रोग्राम से पहले देर रात किसानों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़-फोड़ कर दी और सीएम के दौर का विरोध किया.
नाराज ग्रामीणों ने प्रोग्राम के लिए लगाए गए टेंट उखाड़ दिए. सोफे कुर्सियां फेंक दी. यहां तक की जहां सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था उस हेलिपैड को भी उखाड़ दिया. गांव वालों का आरोप है कि किसान सड़क पर आंदोलन कर रहा है तो यहां सीएम को इस तरह का कार्यक्रम नहीं करना चाहिए. किसानों ने हंगामे के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.
09:25 December 08
AAP का शान्तिपूर्ण प्रदर्शन
-
भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित 8 दिसम्बर को भारत बंद का राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी पूरे देश में करेगी समर्थन। देश भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। pic.twitter.com/4dE09rjMR3
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित 8 दिसम्बर को भारत बंद का राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी पूरे देश में करेगी समर्थन। देश भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। pic.twitter.com/4dE09rjMR3
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 6, 2020भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित 8 दिसम्बर को भारत बंद का राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी पूरे देश में करेगी समर्थन। देश भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सहयोग करें। pic.twitter.com/4dE09rjMR3
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 6, 2020
आम आदमी पार्टी किसानों के भारत बंद के समर्थन में सुबह 11 बजे ITO चौराहे पर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन करेगी.
09:23 December 08
किसानों की सुबह
किसान संगठनों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने भारत बंद की पूरी तैयारी कर ली है. किसान नेताओं का कहना है कि उनके द्वारा MH9 को पूरी तरह से जाम किया जाएगा, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.
09:22 December 08
उड़ीसा-महाराष्ट्र में रोकी गई ट्रेनें
स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने भारत बंद रेल रोको के विरोध प्रदर्शन का मंचन करते हुए बुलढाणा के मलकापुर में आज एक ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद बाद में उन्हें पुलिस ने पटरियों से हटा दिया और हिरासत में ले लिया. ओडिशा में वाम राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन और किसान यूनियन भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकते हुए नजर आए.
09:21 December 08
किसानों ने की प्रार्थना
आज भारत बंद से पहले किसानों से बुराड़ी ग्राउंड में प्रार्थना की.
09:20 December 08
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली स्टेशन पर बंद के डर से शाम की गाड़ियों के लिए भी सुबह से ही आकार बैठे यात्री.
09:20 December 08
गाजीपुर मंडी
गाजीपुर फूल मंडी के बाहर बड़ी सी होर्डिंग देखी जा सकती है, जिसपर भारत बंद के समर्थन की घोषणा है, लेकिन भीतर मंडी पूरी तरह से गुलजार है. विक्रेता और खरीदार दोनों की आम दिनों की तरह भीड़ है.
08:31 December 08
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
-
Heavy deployment of security at Singhu border (Haryana-Delhi border). The farmers' protest at the border entered 13th day today.
— ANI (@ANI) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Farmer Unions have called #BharatBandh today, against the Central Government's #FarmLaws pic.twitter.com/8KA6gam3oJ
">Heavy deployment of security at Singhu border (Haryana-Delhi border). The farmers' protest at the border entered 13th day today.
— ANI (@ANI) December 8, 2020
Farmer Unions have called #BharatBandh today, against the Central Government's #FarmLaws pic.twitter.com/8KA6gam3oJHeavy deployment of security at Singhu border (Haryana-Delhi border). The farmers' protest at the border entered 13th day today.
— ANI (@ANI) December 8, 2020
Farmer Unions have called #BharatBandh today, against the Central Government's #FarmLaws pic.twitter.com/8KA6gam3oJ
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. बंद को लेकर केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की है. किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. इससे पहले केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि अभी तक कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है.
किसान नेताओं के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 'चक्का जाम' और प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगा.