ETV Bharat / state

जनता की सुविधाओं को देखते हुए सुबह 11 से 3 बजे तक रहेगा भारत बंद: किसान नेता - किसान संगठनों ने बुलाया भारत बंद

किसान नेताओं ने 8 दिसंबर यानी कल भारत बंद बुलाया है. विपक्ष की कई पार्टियों ने किसानों के भारत बंद को समर्थन दिया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता ने बताया कि जनता की सुविधाओं को देखते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भारत बंद रहेगा.

bharat band will remain from 11 am to 3 pm.
सुबह 11 से तीन बजे तक रहेगा भारत बंद
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के कई बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को और गति देने के लिए किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की मानें तो आम लोगों को कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखते हुए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया गया है.

सुबह 11 से तीन बजे तक रहेगा भारत बंद
'आम लोगों को नहीं होगी असुविधा'

भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर कल भारत बंद का आयोजन किया गया है. आम लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का समय तय किया गया है. सुबह दफ्तर जाने वाले 10 बजे के पहले अपने दफ्तर चले जाते हैं और शाम 5 बजे के बाद ही लौटते हैं तो ऐसे में हमारे भारत बंद से आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही एंबुलेंस और जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों के परिचालन पर भी किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है.


'जब तक मांग नहीं मानेगी सरकार, प्रदर्शन जारी रहेगा'

किसान नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार से कई बार बात हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. ऐसे में हमारा प्रदर्शन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. हम तो सरकार से यह मांग करते हैं कि 26 जनवरी की झांकियों में हमारी बग्गियों को भी शामिल किया जाए क्योंकि हम भी इस देश के नागरिक हैं.


'भाजपा भी दे रही पीछे से समर्थन'

एक अन्य किसान नेता ने बताया कि हमारे भारत बंद को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है. हमने उनका समर्थन मांगा नहीं है बल्कि उन्होंने खुद इसका समर्थन किया है. कई भाजपा के नेता भी पीछे से हमें अपना समर्थन दे रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से कोई खुलेआम हमें समर्थन नहीं दे रहा है. हमें ना किसी के समर्थन की जरूरत है और ना ही किसी राजनीतिक दलों के सहयोग की. हम खुद में सक्षम हैं. इसलिए कल भारत बंद पूरी तरह से सफल रहेगा.

नई दिल्ली: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के कई बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को और गति देने के लिए किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेताओं की मानें तो आम लोगों को कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखते हुए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया गया है.

सुबह 11 से तीन बजे तक रहेगा भारत बंद
'आम लोगों को नहीं होगी असुविधा'

भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर कल भारत बंद का आयोजन किया गया है. आम लोगों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का समय तय किया गया है. सुबह दफ्तर जाने वाले 10 बजे के पहले अपने दफ्तर चले जाते हैं और शाम 5 बजे के बाद ही लौटते हैं तो ऐसे में हमारे भारत बंद से आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही एंबुलेंस और जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों के परिचालन पर भी किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है.


'जब तक मांग नहीं मानेगी सरकार, प्रदर्शन जारी रहेगा'

किसान नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार से कई बार बात हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. ऐसे में हमारा प्रदर्शन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. हम तो सरकार से यह मांग करते हैं कि 26 जनवरी की झांकियों में हमारी बग्गियों को भी शामिल किया जाए क्योंकि हम भी इस देश के नागरिक हैं.


'भाजपा भी दे रही पीछे से समर्थन'

एक अन्य किसान नेता ने बताया कि हमारे भारत बंद को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है. हमने उनका समर्थन मांगा नहीं है बल्कि उन्होंने खुद इसका समर्थन किया है. कई भाजपा के नेता भी पीछे से हमें अपना समर्थन दे रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से कोई खुलेआम हमें समर्थन नहीं दे रहा है. हमें ना किसी के समर्थन की जरूरत है और ना ही किसी राजनीतिक दलों के सहयोग की. हम खुद में सक्षम हैं. इसलिए कल भारत बंद पूरी तरह से सफल रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.