नई दिल्ली: दिल्ली के भाग्य विहार इलाके में बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता था. इसे देखते हुए प्रशासन ने सड़क और नाली का निर्माण कार्य शुरू करवाया, लेकिन भाग्य विहार की जनता इस कार्य से खुश नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी नालियों को तोड़कर फिर से अस्थाई नालियां ही बनाई जा रही हैं. इससे जलभराव की समस्या खत्म होने की कोई संभावना नहीं है. इसलिए प्रशासन को यहां बेहतर जल निकासी की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.
स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले 20 दिनों से नाली और सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. ये बहुत ही धीमी रफ्तार में चल रहा है. इसके पूरा होने में कितना वक्त लगेगा, ये अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है. उनका कहना है कि प्रशासन अस्थाई काम करवा रहा है, जिससे बाद में फिर परेशानियां खड़ी होने की संभावना है.
परेशान है जनता
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि ये रास्ता किराड़ी तक जाता है. नाली निर्माण में कच्ची-पक्की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन प्रशासन काम की रफ्तार बढ़वाने के पक्ष में नजर नहीं आ रहा.