ETV Bharat / state

लुटियंस जोन की बेहतरी के लिए NDMC ने जारी किया म्युनिसिपल बॉन्ड, SBICAPS सलाहकार नियुक्त

NDMC Municipal Bond ready for launch:NDMC ने बेहतर विकास और अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किया है.इससे लुटियंस जोन की वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा. काउंसिल ने SBICAPS को इसका लेनदेन सलाहकार नियुक्त किया है .

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 4:58 PM IST

NDMC म्युनिसिपल बॉन्ड  के लॉन्च की तैयारी
NDMC म्युनिसिपल बॉन्ड के लॉन्च की तैयारी

नई दिल्ली: दिल्ली के लुटियंस जोन में बेहतर विकास और वित्तीय स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए एनडीएमसी ने म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है. म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किया है, जो लुटियंस जोन की वित्तीय स्थिति को सुधारेगा.

एनडीएमसी ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स SBICAPS को सलाहकार के रूप में निवेश बैकिंग क्षेत्र की रिपोर्ट बनाने और मौजूदा बाजार की वित्तीय स्थिति जानने के लिए नियुक्त किया है. काउंसिल ने SBICAPS को लेन-देन सलाहकार नियुक्त करने का प्रस्ताव भी स्वीकार किया है. रिपोर्ट आने पर बॉन्ड की कीमत निर्धारित की जाएगी.

ये भी पढ़ें :शराब नीति घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज जनमत संग्रह करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के अनुसार, म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने का प्लान तो काफी पहले से है, लेकिन इस बार प्लान को आगे बढ़ाया गया है और मौजूदा बाजार दरों को जानने और वित्तीय स्थिति समझने के लिए SBICAPS को सलाहकार नियुक्त किया गया है. बॉन्ड के लिए एनडीएमसी की रेटिंग हो चुकी है.

94 शहरों में नवी मुंबई और पूणे के साथ एनडीएमसी की AA+ की रेटिंग है. इसके अलावा बॉन्ड दो साल से 3 साल तक की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है. ब्याज दरें भी निश्चित रहती है. ऐसे में मार्केट में ब्याज दरें कम होती है तो भी बॉन्ड खरीदने वालों के ब्याज पर कोई असर नहीं पड़ता. म्युनिसिपल बॉन्ड में कम जोखिम है.

म्यूनिसिपल बॉन्ड खरीदने वालों को कॉरपोरेट बॉन्ड की तुलना में कम खतरा है. इसलिए, बॉन्ड जारी करने वाली संस्था दिवालिया होने पर भी मूलधन मिलना तय है. Municipal Bonds करमुक्त भी है. साथ ही ब्याज दरें निर्धारित रहती हैं. ऐसे में ब्याज दरें कम होने पर भी बॉन्ड खरीदने वालों का ब्याज प्रभावित नहीं होता.

ये भी पढ़ें :BJP attacks CM Kejriwal: NDMC की बैठक के बीच से सीएम केजरीवाल के जाने पर बीजेपी हमलावर, उठाए सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के लुटियंस जोन में बेहतर विकास और वित्तीय स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए एनडीएमसी ने म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है. म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किया है, जो लुटियंस जोन की वित्तीय स्थिति को सुधारेगा.

एनडीएमसी ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स SBICAPS को सलाहकार के रूप में निवेश बैकिंग क्षेत्र की रिपोर्ट बनाने और मौजूदा बाजार की वित्तीय स्थिति जानने के लिए नियुक्त किया है. काउंसिल ने SBICAPS को लेन-देन सलाहकार नियुक्त करने का प्रस्ताव भी स्वीकार किया है. रिपोर्ट आने पर बॉन्ड की कीमत निर्धारित की जाएगी.

ये भी पढ़ें :शराब नीति घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज जनमत संग्रह करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल

एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के अनुसार, म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने का प्लान तो काफी पहले से है, लेकिन इस बार प्लान को आगे बढ़ाया गया है और मौजूदा बाजार दरों को जानने और वित्तीय स्थिति समझने के लिए SBICAPS को सलाहकार नियुक्त किया गया है. बॉन्ड के लिए एनडीएमसी की रेटिंग हो चुकी है.

94 शहरों में नवी मुंबई और पूणे के साथ एनडीएमसी की AA+ की रेटिंग है. इसके अलावा बॉन्ड दो साल से 3 साल तक की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है. ब्याज दरें भी निश्चित रहती है. ऐसे में मार्केट में ब्याज दरें कम होती है तो भी बॉन्ड खरीदने वालों के ब्याज पर कोई असर नहीं पड़ता. म्युनिसिपल बॉन्ड में कम जोखिम है.

म्यूनिसिपल बॉन्ड खरीदने वालों को कॉरपोरेट बॉन्ड की तुलना में कम खतरा है. इसलिए, बॉन्ड जारी करने वाली संस्था दिवालिया होने पर भी मूलधन मिलना तय है. Municipal Bonds करमुक्त भी है. साथ ही ब्याज दरें निर्धारित रहती हैं. ऐसे में ब्याज दरें कम होने पर भी बॉन्ड खरीदने वालों का ब्याज प्रभावित नहीं होता.

ये भी पढ़ें :BJP attacks CM Kejriwal: NDMC की बैठक के बीच से सीएम केजरीवाल के जाने पर बीजेपी हमलावर, उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.