नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को दरवाजों का शहर कहा जाता है. दिल्ली के 12 दरवाजों में से एक अजमेरी गेट है. अजमेरी गेट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है. यहां से कुछ दूरी पर कमला मार्केट, रामलीला मैदान भी हैं. इन सबके बीच आज अजमेरी गेट की कहानी से रूबरू करा रहे हैं. जब आप कमला मार्केट की तरफ आते हैं तो आपको इसके ठीक पीछे यह गेट दिखाई देगा. इस गेट के बाहर अजमेरी गेट नाम का सूचक बोर्ड भी लगा है. चारों तरफ लोहे की भारी ग्रिल भी लगी है. जिससे कोई असमाजिक तत्व अंदर दाखिल न हो सके.
इस गेट पर करीब 13 साल बाद संरक्षण कार्य शुरू किया जाएगा. इस गेट के महत्व और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए संरक्षण कार्य शुरू किया जाएगा. एएसआई ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. एएसआई दिल्ली सर्कल के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द गेट पर कार्य शुरू किया जाएगा. बरसात के कारण गेट की छत को नुकसान हुआ है और जगह-जगह से प्लास्टर भी झड़ गया है. कहीं-कहीं दरार भी आई हैं. ऐसे में सभी जगह को ठीक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि साल 2021 में भी काम किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम पूरा नहीं हो पाया था. अधिकारी बताते हैं कि संरक्षण कार्य के बाद अजमेरी गेट पहले की तरह की सुंदर दिखाई देगा. यहां एलईडी लाइट भी लगाई जाएगी.
कॉमनवेल्थ गेम्स के समय हुआ था कार्य
13 साल पहले साल 2010 में अजमेरी गेट पर संरक्षण कार्य किया गया था. उस दौरान दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था. दिल्ली में जगह-जगह एएसआई के सरक्षित स्मारकों को चमकाया गया था. इस कड़ी में अजमेरी गेट को भी चमकाया गया था, लेकिन इसके बाद इस ऐतिहासिक गेट की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हालांकि एएसआई एक बार फिर जिम्मेदारी लेते हुए गेट पर संरक्षण कार्य शुरु करने जा रही है.
अजमेरी गेट का इतिहास
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर दिखाई देने वाला अजमेरी गेट का निर्माण कार्य मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था. करीब 1644 से 1649 के दौरान इस दौरान गेट का निर्माण हुआ था. अजमेरी गेट नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यहां से ठीक सामने का रास्ता अजमेर को जाता है.
- दिल्ली के 12 दरवाजों में से एक है अजमेरी गेट.
- अजमेर जाने के लिए बनाया गया था यह दरवाजा.
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नजदीक है अजमेरी गेट.
- कमला मार्केट और पहाड़गंज के समीप है अजमेरी गेट.
- साल 2010 में हुआ था संरक्षण कार्य
- साल 2010 में दिल्ली में आयोजित हुआ था कॉमन वेल्थ गेम्स.
- एएसआई के अधीन है अजमेरी गेट.
- गेट की छत पर चलेगा मरम्मत कार्य.
- गेट के अंदर लगाई जाएगी एलईडी लाइट.
- नए सूचक बोर्ड भी बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : G-20 Summit: 13 साल बाद दिल्ली गेट को संवारने का काम शुरू, सम्मेलन को लेकर दिखायी जा रही तेजी