ETV Bharat / state

लाल किले पर भारत पर्व में बिखरी बिहार के बारहमासा नृत्य की छटा

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:39 PM IST

संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत पर्व 31 जनवरी तक लोगों के लिए खुला रहेगा. इस दौरान गणतंत्र दिवस में प्रस्तुत की गई झांकियां और अलग-अलग राज्यों के हैंड क्राफ्ट लोगों के लिए यहां उपलब्ध है. साथ ही अलग-अलग नाट्य कला तथा विशेष कलाओं का प्रदर्शन भी इस मेले में किया जा रहा है. लाल किला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पूरे भारत से कलाकार पहुंचे हैं.

भारत पर्व में बिखरी बिहार के बारहमासा नृत्य की छटा
भारत पर्व में बिखरी बिहार के बारहमासा नृत्य की छटा

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले पर भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है. संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के लोग नृत्य को और लोक कलाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है. इस दौरान बिहार के पटना के सुरांगन समूह ने बारहमासा नृत्य का प्रदर्शन किया. इसमें सुदामा पाण्डेय, अमरजीत रूबी, देबोश्री सृष्टि, प्रतीक्षा रोनी, अर्चता, रवि राघव ने अलग-अलग किरदारों के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन किया.

पद्मश्री डॉ शांति जैन द्वारा लिखित बारहमासा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए समूह मैनेजर ने बताया कि हिंदू पंचांग में 12 महीने होते हैं. प्रत्येक महीने किसी न किसी क्षेत्र में कोई न कोई त्योहार और अनुष्ठान निश्चित ही आयोजित किया जाता है. जैसे भोजपुर क्षेत्र में गाया जाने वाला चैता, मांगलिक अवसर पर गए जाने वाले संस्कार गीत, वट सावित्री पूजन, कजरी, अंगदेश में बाबा भोलेनाथ के गीत, सोहर, मगध क्षेत्र का देवास, छठ पूजा, कटनी तथा मिथिला क्षेत्र का समदाऊन और होली. उन सभी त्यौहार तथा रीति-रिवाजों को एक सूत्र में बांधकर तैयार किया गया गीति नाट्य है - "बारहमासा". इसका संगीत तैयार किया था राजू मिश्रा ने जबकि परिकल्पना व निर्देशन जीतेंद्र कुमार ने किया था.

भारत पर्व में बिखरी बिहार के बारहमासा नृत्य की छटा
भारत पर्व में बिखरी बिहार के बारहमासा नृत्य की छटा

31 जनवरी तक चलेगा भारत पर्व
संस्कृत मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत पर्व 31 जनवरी तक लोगों के लिए खुला रहेगा. इस दौरान गणतंत्र दिवस में प्रस्तुत की गई झांकियां और अलग-अलग राज्यों के हैंड क्राफ्ट लोगों के लिए यहां उपलब्ध है. इसके साथ ही अलग-अलग नाट्य कला तथा विशेष कलाओं का प्रदर्शन भी इस मेले में किया जा रहा है. लाल किला प्रांगण में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पूरे भारत से कलाकार पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें : Batla House Encounter Case: उम्रकैद की सजा काट रहे संदिग्ध आतंकी की एम्स में मौत

ये भी पढ़ें : 20 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को नियमित करने के लिए AIGTA ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले पर भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है. संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के लोग नृत्य को और लोक कलाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है. इस दौरान बिहार के पटना के सुरांगन समूह ने बारहमासा नृत्य का प्रदर्शन किया. इसमें सुदामा पाण्डेय, अमरजीत रूबी, देबोश्री सृष्टि, प्रतीक्षा रोनी, अर्चता, रवि राघव ने अलग-अलग किरदारों के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन किया.

पद्मश्री डॉ शांति जैन द्वारा लिखित बारहमासा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए समूह मैनेजर ने बताया कि हिंदू पंचांग में 12 महीने होते हैं. प्रत्येक महीने किसी न किसी क्षेत्र में कोई न कोई त्योहार और अनुष्ठान निश्चित ही आयोजित किया जाता है. जैसे भोजपुर क्षेत्र में गाया जाने वाला चैता, मांगलिक अवसर पर गए जाने वाले संस्कार गीत, वट सावित्री पूजन, कजरी, अंगदेश में बाबा भोलेनाथ के गीत, सोहर, मगध क्षेत्र का देवास, छठ पूजा, कटनी तथा मिथिला क्षेत्र का समदाऊन और होली. उन सभी त्यौहार तथा रीति-रिवाजों को एक सूत्र में बांधकर तैयार किया गया गीति नाट्य है - "बारहमासा". इसका संगीत तैयार किया था राजू मिश्रा ने जबकि परिकल्पना व निर्देशन जीतेंद्र कुमार ने किया था.

भारत पर्व में बिखरी बिहार के बारहमासा नृत्य की छटा
भारत पर्व में बिखरी बिहार के बारहमासा नृत्य की छटा

31 जनवरी तक चलेगा भारत पर्व
संस्कृत मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत पर्व 31 जनवरी तक लोगों के लिए खुला रहेगा. इस दौरान गणतंत्र दिवस में प्रस्तुत की गई झांकियां और अलग-अलग राज्यों के हैंड क्राफ्ट लोगों के लिए यहां उपलब्ध है. इसके साथ ही अलग-अलग नाट्य कला तथा विशेष कलाओं का प्रदर्शन भी इस मेले में किया जा रहा है. लाल किला प्रांगण में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में पूरे भारत से कलाकार पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें : Batla House Encounter Case: उम्रकैद की सजा काट रहे संदिग्ध आतंकी की एम्स में मौत

ये भी पढ़ें : 20 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को नियमित करने के लिए AIGTA ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.