ETV Bharat / state

दिल्ली में कंस्ट्रक्शन पर बैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर लिया फैसला

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 3:13 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कंस्ट्रक्शन पर बैन (Ban on construction in Delhi) लगा दिया है. साथ ही नए निर्माण के दौरान होने वाले तोड़फोड़ पर भी बैन लगाया गया है.

Gopal Rai
Gopal Rai

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पर पूर्ण रूप से कंस्ट्रक्शन पर बैन लगाने के साथ नए निर्माण के दौरान तोड़फोड़ पर भी बैन लगा (Ban on construction in Delhi) दिया है. उन्होंने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने का निर्देश भी दिया है. प्रतिबंधों में राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो रेल एवं अन्य आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर, निर्माण और निर्माण के दौरान तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि धूल, गाड़ी का प्रदूषण और बायो मास बर्निंग के कारण प्रदूषण बढ़ता है. साथ ही जब हवा का रुख बदलता है तो उसका भी असर देखने को मिलता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक नवंबर से हवा का रुख नार्थ वेस्ट में और तेज रह सकता है, यानी AQI 400 के पार जा सकता है.

उन्होंने कहा कि आज सभी एजेसियों के साथ बैठक हुई और दिल्ली में कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के ऑर्डर को लागू कर दिया गया है. बैठक में इसकी मॉनिटरिंग के लिए 586 टीमें बनाई गई हैं. यह वो टीमें हैं जो दिल्ली में कंस्ट्रकशन साइट्स का दौरा करेंगी.

उन्होंने बताया कि बैन के दौरान निर्माण और तोड़फोड़ के साथ बोरिंग, ड्रिलिंग, खुदाई, बिल्डिंग संचालन, लोडिंग-अनलोडिंग एवं टाइल और पत्थर काटने पर भी बैन रहेगा. इस दौरान गोपाल राय उपराज्यपाल पर भी खूब बरसे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सभी तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन एलजी ने हमारी 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को रोक दिया. उन्होंने कहा कि मैं दोबारा अपना जवाब जमा करूंगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पराली को लेकर केंद्र सरकार जिम्मेदार है. जब पंजाब सरकार और दिल्ली सरकार किसानों को राहत देने के लिए पैसे दे सकती है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली उपराज्यपाल ने रेड लाइट अभियान की फाइल वापस लौटाई, कही ये बात

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चाहती नहीं कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो. वह चाहते हैं कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता रहे. कालिंदी कुंज में यूपी के बैराज से जब प्रेशर से पानी छोड़ा जाता है तो झाग पैदा होता है. दिल्ली सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है और धूमधाम से 1,100 घाटों पर छठ पूजा हो रही है. भाजपा यह क्यों नहीं बताती कि पहले कितने घाटों पर छठ पूजा की जाती थी. उन्होंने कहा कि भाजपा बस गंदी राजनीति करना चाहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पर पूर्ण रूप से कंस्ट्रक्शन पर बैन लगाने के साथ नए निर्माण के दौरान तोड़फोड़ पर भी बैन लगा (Ban on construction in Delhi) दिया है. उन्होंने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने का निर्देश भी दिया है. प्रतिबंधों में राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो रेल एवं अन्य आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर, निर्माण और निर्माण के दौरान तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि धूल, गाड़ी का प्रदूषण और बायो मास बर्निंग के कारण प्रदूषण बढ़ता है. साथ ही जब हवा का रुख बदलता है तो उसका भी असर देखने को मिलता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक नवंबर से हवा का रुख नार्थ वेस्ट में और तेज रह सकता है, यानी AQI 400 के पार जा सकता है.

उन्होंने कहा कि आज सभी एजेसियों के साथ बैठक हुई और दिल्ली में कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के ऑर्डर को लागू कर दिया गया है. बैठक में इसकी मॉनिटरिंग के लिए 586 टीमें बनाई गई हैं. यह वो टीमें हैं जो दिल्ली में कंस्ट्रकशन साइट्स का दौरा करेंगी.

उन्होंने बताया कि बैन के दौरान निर्माण और तोड़फोड़ के साथ बोरिंग, ड्रिलिंग, खुदाई, बिल्डिंग संचालन, लोडिंग-अनलोडिंग एवं टाइल और पत्थर काटने पर भी बैन रहेगा. इस दौरान गोपाल राय उपराज्यपाल पर भी खूब बरसे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सभी तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन एलजी ने हमारी 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को रोक दिया. उन्होंने कहा कि मैं दोबारा अपना जवाब जमा करूंगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पराली को लेकर केंद्र सरकार जिम्मेदार है. जब पंजाब सरकार और दिल्ली सरकार किसानों को राहत देने के लिए पैसे दे सकती है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली उपराज्यपाल ने रेड लाइट अभियान की फाइल वापस लौटाई, कही ये बात

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चाहती नहीं कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो. वह चाहते हैं कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता रहे. कालिंदी कुंज में यूपी के बैराज से जब प्रेशर से पानी छोड़ा जाता है तो झाग पैदा होता है. दिल्ली सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है और धूमधाम से 1,100 घाटों पर छठ पूजा हो रही है. भाजपा यह क्यों नहीं बताती कि पहले कितने घाटों पर छठ पूजा की जाती थी. उन्होंने कहा कि भाजपा बस गंदी राजनीति करना चाहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 30, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.