ETV Bharat / state

स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में थैला बैंक शुरू, पूरे शहर में खुलेंगे 40 नए बैंक - दो और थैला बैंकों को शुरू कराया गया

ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने थैला बैंक के रूप में एक और पहल की है. इसी के तहत सीईओ ने बुधवार को स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में थैला बैंक का शुभारंभ किया.

D
D
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को दो और थैला बैंकों को शुरू कराया गया. ये थैला बैंक स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में शुरू किए गए हैं. इनको मिलाकर प्राधिकरण अब तक 12 थैला बैंक शुरू करा चुका है. सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक माह में ग्रेटर नोएडा में 40 थैला बैंक खोलने का लक्ष्य दिया है. स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाते हुए माहेश्वरी ने पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर थैला बैंक शुरू कराने का बीड़ा उठाया है.

सीईओ ने बीते 3 दिसंबर को रेल विहार सोसायटी में थैला बैंक खोलने के अभियान का शुभारंभ किया था और अब तक 12 थैला बैंक शुरू किए जा चुके हैं. बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 स्थित स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में खुले थैला बैंक भी इनमें शामिल हैं. अगर आप बाजार जाते समय थैला ले जाना भूल गए तो आप इन थैला बैंक से थैला ले सकते हैं, मगर इस्तेमाल करने के बाद थैला वापस करना होगा.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के ओएसडी रजनीकांत मिश्र ने थैला बैंक का शुभारंभ किया. दोनों थैला बैंक पर 100-100 थैला रखे गए हैं. मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, फीडबैक फाउंडेशन और ईएंडवाई की संयुक्त टीम ने निवासियों को कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में बताया.

टीम ने सोसाइटी के निवासियों को 4 तरह के डस्टबिन के इस्तेमाल की भी जानकारी दी. हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा, नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा, काले डस्टबिन में खतरनाक घरेलू कूड़ा और लाल डस्टबिन में सेनेटरी कूड़ा रखने के लिए जागरूक किया. निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें: स्कूल बसों को लेकर एक्शन में परिवहन विभाग, 379 बसों को किया ब्लैक लिस्ट

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से अपील की है कि न तो खुद प्लास्टिक का इस्तेमाल करें और न ही अपने आसपास किसी को प्लास्टिक का उपयोग करने दें. सड़क अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा न फेंके, सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें. एसीईओ ने अन्य सेक्टरों व सोसाइटियों से भी थैला बैंक बनाने की अपील की है..

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को दो और थैला बैंकों को शुरू कराया गया. ये थैला बैंक स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में शुरू किए गए हैं. इनको मिलाकर प्राधिकरण अब तक 12 थैला बैंक शुरू करा चुका है. सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक माह में ग्रेटर नोएडा में 40 थैला बैंक खोलने का लक्ष्य दिया है. स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाते हुए माहेश्वरी ने पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर थैला बैंक शुरू कराने का बीड़ा उठाया है.

सीईओ ने बीते 3 दिसंबर को रेल विहार सोसायटी में थैला बैंक खोलने के अभियान का शुभारंभ किया था और अब तक 12 थैला बैंक शुरू किए जा चुके हैं. बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 स्थित स्टेलर वन और अरिहंत अंबर सोसाइटी में खुले थैला बैंक भी इनमें शामिल हैं. अगर आप बाजार जाते समय थैला ले जाना भूल गए तो आप इन थैला बैंक से थैला ले सकते हैं, मगर इस्तेमाल करने के बाद थैला वापस करना होगा.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के ओएसडी रजनीकांत मिश्र ने थैला बैंक का शुभारंभ किया. दोनों थैला बैंक पर 100-100 थैला रखे गए हैं. मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, फीडबैक फाउंडेशन और ईएंडवाई की संयुक्त टीम ने निवासियों को कूड़े के उचित प्रबंधन के बारे में बताया.

टीम ने सोसाइटी के निवासियों को 4 तरह के डस्टबिन के इस्तेमाल की भी जानकारी दी. हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा, नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा, काले डस्टबिन में खतरनाक घरेलू कूड़ा और लाल डस्टबिन में सेनेटरी कूड़ा रखने के लिए जागरूक किया. निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें: स्कूल बसों को लेकर एक्शन में परिवहन विभाग, 379 बसों को किया ब्लैक लिस्ट

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के निवासियों से अपील की है कि न तो खुद प्लास्टिक का इस्तेमाल करें और न ही अपने आसपास किसी को प्लास्टिक का उपयोग करने दें. सड़क अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा न फेंके, सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें. एसीईओ ने अन्य सेक्टरों व सोसाइटियों से भी थैला बैंक बनाने की अपील की है..

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.