नई दिल्लीः एक तरफ कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण मार्केट बंद है. लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं पालतू जानवरों के लिए खाने की दिक्कतें होने लगी है. दरअसल लॉकडाउन के कारण कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में मौजपुर चौक के पास मौजूद अयान पेट शॉप खासा मददगर साबित हो रहा है. कॉल आने के बाद यहां मौजूद स्टॉफ घर तक खाना पहुंचाने की व्यवस्था कर रहै हैं.
ईटीवी भारत से की खास बातचीत
पेट फूड शॉप के ऑनर अयान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उनकी शॉप एसेनशियल गुड्स की कैटेगरी में आता है. ऐसे में उन्होंने अपनी शॉप तो खोली हुई है. वहीं लॉकडाउन के कारण कोई अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहा हैं. उनके पास लगातार कस्टमर के फोन आ राह हैं. अयान के मुताबिक जो शॉप पर आ जाते हैं उनका तो कुछ नहीं लेकिन जो नहीं आ पाते उनके घर पर खाना पहुंचा दिया जाता है.
जानवरों की देखभाल जरूरी
अयान ने बताया कि उनके पास कुछ पालतू जानवर हैं, जो लॉकडाउन की वजह से नहीं बिक पाईं. ऐसे जानवरों की देखभाल जरूरी हो जाता है. अयान ने बताया कि यकीनन यह बहुत क्रूशियल टाइम है, ऐसे में घरों में मौजूद जानवरों को खाने-पीने की भी दिक्कत होने लगी है.