नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में BJP की तरफ से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत, कई ऑटो चालकों ने बीजेपी की सदस्यता हासिल की. ऑटो चालकों ने राज्यसभा सांसद विजय गोयल के निवास पर उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याओं को सामने रखा.
'आम आदमी पार्टी ने दिया 4 साल से धोखा'
ऑटो चालक रतन शाह ने बताया कि पिछले 4 सालों से आम आदमी पार्टी ने धोखा दिया है और जो ऑटो चालकों से तमाम वादे किए गए थे उन्हें भी पूरा नहीं किया गया. जिसके बाद अब वो बीजेपी पर भरोसा जताते हुए सदस्यता हासिल कर रहे हैं.
'ऑटो स्टैंड और पार्किंग की नहीं है सुविधा'
ऑटो चालकों का कहना था कि ऑटो के लिए कहीं पर भी ऑटो स्टैंड और पार्किंग की सुविधा नहीं है. आए दिन पुलिस वाले धमकियां देते हैं, हमारे साथ बुरा व्यवहार करते हैं, जिसकी शिकायत विजय गोयल जी से की और उम्मीद है की वो हमारी मदद करेंगे.
'शिकायत की नहीं होती कोई कार्रवाई'
ऑटो चालक देवव्रत शाह का कहना था कि वह ऑटो पार्किंग को लेकर कई सालों से जूझते आ रहे हैं. उनको कहीं पर भी स्थाई पार्किंग या स्टैंड की सुविधा नहीं दी गई है. जिसे लेकर वो कई बार मौजूदा सरकार से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इसी वजह उन्होंने बीजेपी पर भरोसा जताते हुए बीजेपी की सदस्यता ली है.
'टर्मिनल 2 में नहीं मिलती ऑटो को एंट्री'
ऑटो चालक राजकुमार शर्मा का कहना था कि वो पूरी दिल्ली में ऑटो चलाते हैं. कई जगहों पर ऑटो प्रतिबंधित हैं. ठीक इसी तरह डॉमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल 2 में ऑटो को जाने नहीं दिया जाता, जिससे सवारियों को काफी दिक्कतें होती हैं.
उन्होने कहां कि जब ऑटो सरकारी हैं और सरकार की तरफ से इन्हें पास दिया जाता है, तो उसके बाद भी इन्हें टर्मिनल 2 में एंट्री क्यों नहीं दी जाती.