ETV Bharat / state

फौजी के परिवार पर हुआ हमला तो कोतवाली पहुंचे असिस्टेंट कमांडेंट, चार पर केस दर्ज - फौजी के परिवार पर हुआ हमला

नोएडा के एक गांव में फौजी के परिवार पर गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर बेटे से मारपीट और उसकी पत्नी की चेन लूट लिया. इस मामले में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद फौजी ने मामले की शिकायत अपने विभाग के अधिकारियों को दी. attacks on soldier family in noida

noida news
फौजी के परिवार पर हुआ हमला
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 5:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव निवासी फौजी ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर बेटे से मारपीट व उसकी पत्नी की चेन लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित फौजी ने मामले की शिकायत अपने विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद गुरुवार सुबह असिस्टेंट कमांडेंट कोतवाली पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.

पीड़ित सतीश चंद भाटी केंद्रीय अर्धसैनिक बल में तैनात है, जिनकी ड्यूटी दिल्ली में चल रही है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि मंगलवार को उनका बेटा अभिषेक अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर टहलने के लिए लेकर गया था. तभी घर से कुछ दूर रास्ते में गांव के ही एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई. परिजनों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया. आरोप है कि कुछ देर बाद ही आरोपी युवक अन्य परिजनों के साथ सरिया आदि लेकर घर में घुस आए और बेटे के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट आई है.

ये भी पढ़ें : गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भारतीय जनता पार्टी और आप के कार्यकर्ता आमने सामने

बाद में आरोपियों ने बेटे का बचाव करने गई पत्नी की सोने की चेन लूट ली. इसके बाद आसपास के लोगों का आता देख आरोपी पक्ष पीड़ित मां-बेटे को धमकी देकर फरार हो गए. घायलों का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही सतीश चंद्र भाटी भी गांव पहुंच गए.

आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित की शिकायत के आधार पर उनके विभाग के असिस्टेंट कमांडेंट गुरुवार सुबह कोतवाली पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पक्ष के संजय और सुनील समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: बदरपुर थाना क्षेत्र में चाकू घोंप कर युवक की हत्या

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव निवासी फौजी ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर बेटे से मारपीट व उसकी पत्नी की चेन लूटने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित फौजी ने मामले की शिकायत अपने विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद गुरुवार सुबह असिस्टेंट कमांडेंट कोतवाली पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.

पीड़ित सतीश चंद भाटी केंद्रीय अर्धसैनिक बल में तैनात है, जिनकी ड्यूटी दिल्ली में चल रही है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि मंगलवार को उनका बेटा अभिषेक अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर टहलने के लिए लेकर गया था. तभी घर से कुछ दूर रास्ते में गांव के ही एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई. परिजनों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया. आरोप है कि कुछ देर बाद ही आरोपी युवक अन्य परिजनों के साथ सरिया आदि लेकर घर में घुस आए और बेटे के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट आई है.

ये भी पढ़ें : गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भारतीय जनता पार्टी और आप के कार्यकर्ता आमने सामने

बाद में आरोपियों ने बेटे का बचाव करने गई पत्नी की सोने की चेन लूट ली. इसके बाद आसपास के लोगों का आता देख आरोपी पक्ष पीड़ित मां-बेटे को धमकी देकर फरार हो गए. घायलों का पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही सतीश चंद्र भाटी भी गांव पहुंच गए.

आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित की शिकायत के आधार पर उनके विभाग के असिस्टेंट कमांडेंट गुरुवार सुबह कोतवाली पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पक्ष के संजय और सुनील समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: बदरपुर थाना क्षेत्र में चाकू घोंप कर युवक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.