नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा की पूजा रानी (pooja rani) ने देश का मान बढ़ाते हुए एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 (asian boxing championship) का पहला स्वर्ण जीत लिया है. पूजा का सामना उजबेकिस्तान की मवलूदा से हुआ था.
इससे पहले छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम को अपना प्रेरणा स्रोत्र मानने वाली भारत की निडर युवा मुक्केबाज लालबुतसाही को दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार मिली और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़िए:-Delhi Vaccination Update: दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए जिलेवार
पहली बार एशियाई चैम्पियनशिप में खेल रहीं लालबुतसाही का 64 किग्रा के फाइनल में सामना कजाकिस्तान की मिलाना साफरोनोवा से हुआ. पुलिस में काम करने वाली और 2019 विश्व पुलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीतन वाली लालबुतसाही अनुभवी साफरोनोवा से बिल्कुल नहीं डरीं और जमकर मुक्के बरसाए लेकिन 2-3 से यह मुकाबला हार गईं.
ये भी पढ़िए:-सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर हरियाणा के साथी आरएस राठी को दी श्रद्धांजलि
रिकॉर्ड बनाने से चूकी मैरी कॉम
भारत को दिन का दूसरा रजत मिला क्योंकि इससे पहले, मैरी कॉम अपने रिकार्ड छठे स्वर्ण से चूक गईं. मैरी कॉम को 51 किग्रा वर्ग के फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन नाजि़म काजैबे ने 3-2 से हराया. इस हार के साथ ही एशियाई चैम्पियनशिप में मैरी कॉम का रिकार्ड छह स्वर्ण पदक जीतने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सका है. मैरी कॉम ने एशियाई चैम्पियनशिप में सातवीं बार हिस्सा लेते हुए दूसरी बार रजत पदक जीता है.