नई दिल्ली: दिल्ली के अति सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में यूएस एंबेसी के पास एक अनियंत्रित कार ने एक एएसआई को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी कार चालक की पहचान सिद्धार्थ भगत के रूप में हुई है जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.
चाणक्यपुरी थाने के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह यूएस एंबेसी के पास एएसआई लाल मानसिंह ड्यूटी पर तैनात थे. तभी एक अनियंत्रित कार उनको टक्कर मारते हुए दीवार से टकरा गई. जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कार चालक की पहचान सिद्धार्थ भगत के रूप में हुई है, जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.
आरोपी कार ड्राइवर गिरफ्तार
इस संबंध में चाणक्यपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ड्राइवर तेज गति से कार चला रहा था. जिससे उसका नियंत्रण कार पर से हट गया. जिसके बाद गाड़ी एएसआई को टक्कर मारते हुए दीवार से टकरा गई.