ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल का LG पर बड़ा आरोप, सुप्रीम कोर्ट में सच को छुपाने के लिए एलजी ने खेला खेल - delhi ncr news

दिल्ली सरकार ने मेयर चुनाव के लिए 22 फरवरी को सदन की बैठक बुलाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा है. इसके साथी ही केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर संविधान को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर संविधान को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया है. शनिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से मेयर चुनाव के लिए 22 फरवरी को सदन की बैठक बुलाने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजने की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सच को छुपाने के लिए खेल हुआ है.

उन्होंने कहा कि एलजी साहब ने सुप्रीम कोर्ट में सच्चाई बताने से रोकने के लिए पूरी कोशिश की. सुप्रीम कोर्ट में आप की मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने केस दायर करते हुए दिल्ली सरकार और एलजी दोनों को अलग-अलग पार्टी बनाया और नोटिस भेजा था. दिल्ली सरकार ने यह केस लड़ने के लिए गौतम नारायण को अपना वकील नियुक्त करने का फैसला किया. लेकिन एलजी ने 9 फरवरी की रात को शहरी विकास विभाग के सेक्रेटरी को आर्डर पास करते हुए कहा कि वह एलजी की तरफ से पैरवी करने वाले वकील तुषार मेहता को ही सरकार की तरफ से वकील बनाएं.

dअरविंद केजरीवाल का ट्वीट
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि एलजी साहब यह कह रहे हैं कि तुषार मेहता को दिल्ली सरकार का वकील बनाया जाए. मतलब दोनों तरफ से एक ही वकील पैरवी करेगा. यह तो शायद दुनिया का पहला मामला होगा कि एक मामले में दोनों ही तरफ से एक ही वकील को पैरवी के लिए बोला जाए. इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि एलजी ने शहरी विभाग के अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि उन्होंने जितने भी कार्य किए हैं उसका बचाव कोर्ट में करें.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: मनीष सिसोदिया को CBI का नोटिस, कल पूछताछ के लिए बुलाया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारी को निर्देश दिए कि दिल्ली सरकार के वकील अलग होंगे और एलजी के वकील अलग होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेयर चुनाव को लेकर कोर्ट में बात रखने के लिए उपराज्यपाल ने एक तरह से अधिकारी पर बंदूक तानकर दवाब बनाया. एलजी साहब ने एक क्राइम किया है उन्होंने षड्यंत्र रचा, यह एक अपराधिक साजिश है.

d
d

अंत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस तरह का गलत कार्य न करें. इस तरह से गुंडागर्दी करके दिल्ली को चलाने की कोशिश मत करिए. दिल्ली की चुनी हुई सरकार के काम में इस तरह की दखल अंदाजी मत कीजिए. वह एक बहुत बड़े संवैधानिक पद पर बैठे हैं उनकी जिम्मेदारी बड़ी है.

इसे भी पढ़ें: आदियोगी और संकट मोचन का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस पहुंचे केजरीवाल, हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा शिवालय

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर संविधान को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया है. शनिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से मेयर चुनाव के लिए 22 फरवरी को सदन की बैठक बुलाने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजने की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सच को छुपाने के लिए खेल हुआ है.

उन्होंने कहा कि एलजी साहब ने सुप्रीम कोर्ट में सच्चाई बताने से रोकने के लिए पूरी कोशिश की. सुप्रीम कोर्ट में आप की मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने केस दायर करते हुए दिल्ली सरकार और एलजी दोनों को अलग-अलग पार्टी बनाया और नोटिस भेजा था. दिल्ली सरकार ने यह केस लड़ने के लिए गौतम नारायण को अपना वकील नियुक्त करने का फैसला किया. लेकिन एलजी ने 9 फरवरी की रात को शहरी विकास विभाग के सेक्रेटरी को आर्डर पास करते हुए कहा कि वह एलजी की तरफ से पैरवी करने वाले वकील तुषार मेहता को ही सरकार की तरफ से वकील बनाएं.

dअरविंद केजरीवाल का ट्वीट
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि एलजी साहब यह कह रहे हैं कि तुषार मेहता को दिल्ली सरकार का वकील बनाया जाए. मतलब दोनों तरफ से एक ही वकील पैरवी करेगा. यह तो शायद दुनिया का पहला मामला होगा कि एक मामले में दोनों ही तरफ से एक ही वकील को पैरवी के लिए बोला जाए. इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि एलजी ने शहरी विभाग के अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि उन्होंने जितने भी कार्य किए हैं उसका बचाव कोर्ट में करें.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: मनीष सिसोदिया को CBI का नोटिस, कल पूछताछ के लिए बुलाया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारी को निर्देश दिए कि दिल्ली सरकार के वकील अलग होंगे और एलजी के वकील अलग होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेयर चुनाव को लेकर कोर्ट में बात रखने के लिए उपराज्यपाल ने एक तरह से अधिकारी पर बंदूक तानकर दवाब बनाया. एलजी साहब ने एक क्राइम किया है उन्होंने षड्यंत्र रचा, यह एक अपराधिक साजिश है.

d
d

अंत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस तरह का गलत कार्य न करें. इस तरह से गुंडागर्दी करके दिल्ली को चलाने की कोशिश मत करिए. दिल्ली की चुनी हुई सरकार के काम में इस तरह की दखल अंदाजी मत कीजिए. वह एक बहुत बड़े संवैधानिक पद पर बैठे हैं उनकी जिम्मेदारी बड़ी है.

इसे भी पढ़ें: आदियोगी और संकट मोचन का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस पहुंचे केजरीवाल, हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा शिवालय

Last Updated : Feb 18, 2023, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.