नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली पर आए आज चौथा दिन हो गया है. किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से किसानों से बात करने की मांग की है. केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि केंद्र सरकार किसानों से तुरंत बिना शर्त बात करे.
-
केंद्र सरकार किसानों से तुरंत बिना शर्त बात करे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्र सरकार किसानों से तुरंत बिना शर्त बात करे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2020केंद्र सरकार किसानों से तुरंत बिना शर्त बात करे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2020
इससे पहले शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील की थी कि वे अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी मैदान में चले जाएं. साथ ही उन्होंने कहा था कि किसानों के निर्धारित स्थल पर जाते ही केंद्र सरकार उनके साथ वार्ता करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन : अमित शाह की अपील, सरकार बातचीत के लिए तैयार
रविवार शाम किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें साफ कर दिया गया कि किसान सिंघु बॉर्डर से हटने को तैयार नहीं है. सरकार बिना शर्त बातचीत करे. साथ ही सरकार द्वारा दिए गए न्योते को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने आंदोलन को जारी रखने के लिए संचालन कमेटी भी बनाई है. इसके जरिए ही आगे के फैसले लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बिना शर्त बातचीत को तैयार किसान, वरना नहीं छोड़ेंगे सिंघु बॉर्डर