नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर एक बार फिर हमला बोला है. सरमा के दिए चैलेंज के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की धमकी असम की जनता कभी नहीं देगी. उनको असम के लोगों से उनकी संस्कृति सीखनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को गुवाहाटी में सोनाराम हाई स्कूल में जनसभा को संबोधित किया.
केजरीवाल ने कहा कि असम की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया है, लेकिन जमीन पर किसी ने बदलाव नहीं किया. सभी पार्टियों ने असम की जनता को सिर्फ लूटा. 2016 से बीजेपी सत्ता में है, लेकिन इन सात सालों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, दिल्ली में 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. दोनों पार्टियां एक जैसे समय में सत्ता में आई लेकिन दिल्ली में खूब विकास हुआ. असम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि अब असम की जनता भी चाहती है कि यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बने. उन्होंने कहा कि AAP को जहां भी मौका मिला है, उसने काम किया है और असम में भी अच्छा काम करेगी. उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले हेमंत बिस्वा सरमा ने धमकी दी थी कि वे अगर असम की जमीन पर पैर रखे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा, लेकिन असम की जनता काफी अच्छी है. यहां के लोगों ने उनका स्वागत किया. पता नहीं उन्होंने कैसे मुझे धमकी दी. सरमा को यहां की संस्कृति को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह उन्हें दिल्ली आमंत्रित करते हैं. वे हमारे अतिथि होंगे. वे मेरे घर आएं, मैं उन्हें चाय और चावल खिलाऊंगा. मैं उन्हें दिल्ली घूमाऊंगा.
ये भी पढे़ंः Rahul to challenge verdict : कल गुजरात पहुंचेंगे राहुल गांधी, फैसले को देंगे चुनौती