ETV Bharat / state

मेरा टारगेट, रोजाना 20 से 25 लाख लोग करें योग: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरा टारगेट है कि रोजाना 20 से 25 लाख लोग योग करें. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही, जिसके साथ उन्होंने योगा टीचरों को वेतन का चेक भी (Kejriwal handed over salary to yoga teachers) सौंपा.

Kejriwal handed over salary to yoga teachers
Kejriwal handed over salary to yoga teachers
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में रोजाना 17 हजार लोगों को फ्री में योगा क्लास दी जाती है. मेरा टारगेट है कि रोजाना 20 से 25 लाख लोगों को योगा क्लास दी जाए. यह बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही हैं. शुक्रवार को वह दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में योगा ट्रेनर्स के साथ मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में उन्होंने डोनेशन से प्राप्त राशि से योगा टीचरों को उनके वेतन का चेक (Kejriwal handed over salary to yoga teacher) सौंपा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, योगा क्लासेज बंद नहीं होगी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी. लेकिन मैंने कसम खाई- मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूंगा. लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया. आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे. जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी.'

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग क्लास का लाभ लें. आज हजारों में लोग योग की क्लास ले रहे हैं. कल इनकी संख्या लाखों में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आप लोग पैसे कि चिंता न करें, मुझे सबकी सैलरी की चिंता है और पैसे की कमी नहीं है. हमारे साथ कई डोनर जुड़ रहे हैं जो इस शुभ कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम पुण्य पाने के लिए यह काम कर रहे हैं न की एमसीडी चुनाव में वोट पाने के लिए.

  • इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज़ बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी। मैंने क़सम खाई- मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूँगा। लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया। आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे। जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-एमसीडी में पैसा सीधे केंद्र सरकार से आएगा, वोट वहीं दीजिए जहां से पैसा आ रहा है- कृष्णपाल गुर्जर

डोनेट करने के लिए जारी किया था नंबर: उपराज्यपाल की ओर से योग क्लास योजना को बंद करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों से चंदा मांगा था. पिछले महीने उन्होंने 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम के योग शिक्षकों के वेतन में लोगों के योगदान के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग योग शिक्षकों के वेतन में योगदान देना चाहते हैं वे व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजकर इसकी जानकारी दें और बताएं कि वे कितने योग शिक्षकों के वेतन का खर्च उठाना चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली में रोजाना 17 हजार लोगों को फ्री में योगा क्लास दी जाती है. मेरा टारगेट है कि रोजाना 20 से 25 लाख लोगों को योगा क्लास दी जाए. यह बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही हैं. शुक्रवार को वह दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में योगा ट्रेनर्स के साथ मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में उन्होंने डोनेशन से प्राप्त राशि से योगा टीचरों को उनके वेतन का चेक (Kejriwal handed over salary to yoga teacher) सौंपा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, योगा क्लासेज बंद नहीं होगी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी. लेकिन मैंने कसम खाई- मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूंगा. लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया. आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे. जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी.'

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग क्लास का लाभ लें. आज हजारों में लोग योग की क्लास ले रहे हैं. कल इनकी संख्या लाखों में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आप लोग पैसे कि चिंता न करें, मुझे सबकी सैलरी की चिंता है और पैसे की कमी नहीं है. हमारे साथ कई डोनर जुड़ रहे हैं जो इस शुभ कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम पुण्य पाने के लिए यह काम कर रहे हैं न की एमसीडी चुनाव में वोट पाने के लिए.

  • इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज़ बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी। मैंने क़सम खाई- मेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूँगा। लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया। आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे। जब तक आपका भाई ज़िंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-एमसीडी में पैसा सीधे केंद्र सरकार से आएगा, वोट वहीं दीजिए जहां से पैसा आ रहा है- कृष्णपाल गुर्जर

डोनेट करने के लिए जारी किया था नंबर: उपराज्यपाल की ओर से योग क्लास योजना को बंद करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों से चंदा मांगा था. पिछले महीने उन्होंने 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम के योग शिक्षकों के वेतन में लोगों के योगदान के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग योग शिक्षकों के वेतन में योगदान देना चाहते हैं वे व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजकर इसकी जानकारी दें और बताएं कि वे कितने योग शिक्षकों के वेतन का खर्च उठाना चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.