ETV Bharat / state

Saket Court Firing: दिल्ली में चरमरा गई है कानून व्यवस्था, सीएम केजरीवाल ने एलजी पर साधा निशाना

दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में महिला पर गोली चलाए जाने की घटना पर सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर निशाना साधा है. कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.

Arvind Kejriwal and saurabh bhardwaj targeted lg
Arvind Kejriwal and saurabh bhardwaj targeted lg
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला वकील को गोली मार दी गई. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का नाम लिए बिना कहा कि, दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दूसरे लोगों के काम में अड़चन डालने और हर बात पर गंदी राजनीति करने के बजाय सबको केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. अगर पद नहीं संभला जाता तो इससे इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.

मंत्री ने भी साधा निशाना: वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एलजी के पास दो ही काम हैं - पुलिस विभाग और डीडीए. नए एलजी के आने के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. अब कोर्ट में भी गोलियां चल रही हैं और पुलिस भी 350 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

यह भी पढ़ें- Firing in Saket Court Complex: साकेत कोर्ट परिसर में महिला वकील को दिनदहाड़े मारी गोली

सोशल मीडिया पर की एक्शन लेने की मांग: साकेत कोर्ट में हुए गोलीकांड के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. उनका कहना है कि दिल्ली में जब कोर्ट की सुरक्षा ही भगवान भरोसे है तो आम स्थान पर जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है. इसलिए लोगों ने घटना पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, साकेत बार काउंसिल के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा है कि, हम इस घटना की निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ें- Firing on House: पहले लाइव आकर धमकाया, अब घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कराई, जानिये कौन हैं ये बदमाश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला वकील को गोली मार दी गई. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का नाम लिए बिना कहा कि, दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दूसरे लोगों के काम में अड़चन डालने और हर बात पर गंदी राजनीति करने के बजाय सबको केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. अगर पद नहीं संभला जाता तो इससे इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.

मंत्री ने भी साधा निशाना: वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एलजी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एलजी के पास दो ही काम हैं - पुलिस विभाग और डीडीए. नए एलजी के आने के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. अब कोर्ट में भी गोलियां चल रही हैं और पुलिस भी 350 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

यह भी पढ़ें- Firing in Saket Court Complex: साकेत कोर्ट परिसर में महिला वकील को दिनदहाड़े मारी गोली

सोशल मीडिया पर की एक्शन लेने की मांग: साकेत कोर्ट में हुए गोलीकांड के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. उनका कहना है कि दिल्ली में जब कोर्ट की सुरक्षा ही भगवान भरोसे है तो आम स्थान पर जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है. इसलिए लोगों ने घटना पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, साकेत बार काउंसिल के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा है कि, हम इस घटना की निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ें- Firing on House: पहले लाइव आकर धमकाया, अब घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कराई, जानिये कौन हैं ये बदमाश

Last Updated : Apr 21, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.