ETV Bharat / state

CBI मुख्यालय जाने से पहले बोले केजरीवाल- आप मुझे सौ बार बुलाओगे, मैं सौ बार जाऊंगा

CBI मुख्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने 5 मिनट का संबोधन किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अब आप का जो मर्जी कर लीजिए भारत दुनिया का नंबर वन

delhi news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब स्कैम में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर 5 मिनट तक जनता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से बिना पार्टी व नेता का नाम लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि अब आप की जो मर्जी कर लीजिए, भारत दुनिया का नंबर वन देश बनकर रहेगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं थोड़ी देर में घर से निकलूंगा और ईमानदारी और सच्चाई से सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं है तो फिर छुपाना क्या? यह लोग बहुत ताकतवर हैं. किसी को भी जेल भेज सकते हैं. केजरीवाल बोले कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद बीजेपी ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करो. अब बीजेपी ने अगर आदेश दे दिया है, तो सीबीआई गिरफ्तार करेगी. इन्हें बहुत सत्ता का अहंकार, पावर का नशा हो गया है. किसी को कुछ नहीं समझते हैं. जजों को, मीडिया वालों को, पत्रकारों को, नेताओं को, व्यापारियों को सबको यह धमकी देते फिरते हैं.

  • अब आप जो मर्ज़ी कर लीजिए। अब आप रोक नहीं पायेंगे। अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा। pic.twitter.com/xLBloVKg7o

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं, इसलिए जान दे सकता हूं. मैं 10 साल पहले राजनीति में आया. पहले सोचता था मेरा देश कितना पिछड़ा क्यों है. मेरे लोग इतने गरीब क्यों हैं. आजादी के 75 साल में भी युवा बेरोजगार क्यों हैं. अब पता चला अब ऐसा क्यों है, क्योंकि हमारे नेताओं को जनता की परवाह ही नहीं है. हमारे नेताओं को 24 घंटे सिर्फ गंदी राजनीति करनी है और 24 घंटे जेल में भेजने की धमकी देते रहते हैं. इसको नहीं छोड़ेंगे, उसको नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह लोग धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को जेल में भेज देंगे. भेज दो, जरूर भेज दो, इससे क्या होगा देश की समस्याएं दूर हो जाएगी.

सीएम ने कहा कि 8 साल में मैंने दिल्ली के सारे स्कूल ठीक कर दिए हैं. 30 साल में आप ने गुजरात में एक ही स्कूल ठीक नहीं किया. 8 साल में मैंने दिल्ली में ढेरों मोहल्ला क्लीनिक खोले और सभी का इलाज मुफ्त कर दिया. 8 साल में मैंने दिल्ली में पावर कट खत्म कर दी और बिजली मुफ्त दी. 30 साल में आप ने गुजरात में क्यों कुछ नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया का नंबर वन देश बन सकता था. आप जैसे नेताओं और पार्टियों ने ऐसा नहीं होने दिया, लेकिन अब भारत रुकेगा नहीं. दिल्ली के बाद पूरा देश खड़ा हो रहा है. अब भारत बेचैन है. भारत को आगे बढ़ना है. बहुत तेजी से आगे बढ़ना है.

Arvind Kejriwal tweet
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ये भी पढ़ें: अतीक-अशरफ हत्याकांड : अखिलेश ने बताया 'अपराध की पराकाष्ठा', स्वतंत्र देव बोले- पाप-पुण्य का हिसाब यहीं

भारत को अब दुनिया का नंबर वन देश बनना है. मेरी जिंदगी का मिशन जो था अब वो एक-एक भारतीय का मिशन बन गया है. भगवान मेरे साथ है आप कहते हो केजरीवाल भ्रष्टाचारी है. मैं तो इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी करता था. चाहता तो जितने मर्जी करोड़ों रुपए कमा लेता. उस नौकरी को लात मारकर कई वर्षों तक मैं दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में काम किया. तब तो हम राजनीति में भी नहीं आए थे. तब तक तो दूर-दूर तक सीएम बनने की कोई रणनीति नहीं थी. अंत में केजरीवाल फिर बोले प्रधानमंत्री जी अगर केजरीवाल भ्रष्ट है, तो दुनिया का कोई भी आदमी ईमानदार नहीं है. केजरीवाल देश के लिए जीता है देश के लिए मरेगा. आप मुझे सौ बार सीबीआई बुलाओगे मैं सौ बार जाऊंगा.

ये भी पढ़ें: CBI Summons to CM Kejriwal: सीबीआई के सामने अरविंद केजरीवाल की पेशी आज, भगवंत मान भी होंगे साथ

नई दिल्ली: दिल्ली शराब स्कैम में पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर 5 मिनट तक जनता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से बिना पार्टी व नेता का नाम लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि अब आप की जो मर्जी कर लीजिए, भारत दुनिया का नंबर वन देश बनकर रहेगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं थोड़ी देर में घर से निकलूंगा और ईमानदारी और सच्चाई से सीबीआई के सभी सवालों का जवाब दूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं है तो फिर छुपाना क्या? यह लोग बहुत ताकतवर हैं. किसी को भी जेल भेज सकते हैं. केजरीवाल बोले कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद बीजेपी ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करो. अब बीजेपी ने अगर आदेश दे दिया है, तो सीबीआई गिरफ्तार करेगी. इन्हें बहुत सत्ता का अहंकार, पावर का नशा हो गया है. किसी को कुछ नहीं समझते हैं. जजों को, मीडिया वालों को, पत्रकारों को, नेताओं को, व्यापारियों को सबको यह धमकी देते फिरते हैं.

  • अब आप जो मर्ज़ी कर लीजिए। अब आप रोक नहीं पायेंगे। अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा। pic.twitter.com/xLBloVKg7o

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं, इसलिए जान दे सकता हूं. मैं 10 साल पहले राजनीति में आया. पहले सोचता था मेरा देश कितना पिछड़ा क्यों है. मेरे लोग इतने गरीब क्यों हैं. आजादी के 75 साल में भी युवा बेरोजगार क्यों हैं. अब पता चला अब ऐसा क्यों है, क्योंकि हमारे नेताओं को जनता की परवाह ही नहीं है. हमारे नेताओं को 24 घंटे सिर्फ गंदी राजनीति करनी है और 24 घंटे जेल में भेजने की धमकी देते रहते हैं. इसको नहीं छोड़ेंगे, उसको नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह लोग धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को जेल में भेज देंगे. भेज दो, जरूर भेज दो, इससे क्या होगा देश की समस्याएं दूर हो जाएगी.

सीएम ने कहा कि 8 साल में मैंने दिल्ली के सारे स्कूल ठीक कर दिए हैं. 30 साल में आप ने गुजरात में एक ही स्कूल ठीक नहीं किया. 8 साल में मैंने दिल्ली में ढेरों मोहल्ला क्लीनिक खोले और सभी का इलाज मुफ्त कर दिया. 8 साल में मैंने दिल्ली में पावर कट खत्म कर दी और बिजली मुफ्त दी. 30 साल में आप ने गुजरात में क्यों कुछ नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया का नंबर वन देश बन सकता था. आप जैसे नेताओं और पार्टियों ने ऐसा नहीं होने दिया, लेकिन अब भारत रुकेगा नहीं. दिल्ली के बाद पूरा देश खड़ा हो रहा है. अब भारत बेचैन है. भारत को आगे बढ़ना है. बहुत तेजी से आगे बढ़ना है.

Arvind Kejriwal tweet
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ये भी पढ़ें: अतीक-अशरफ हत्याकांड : अखिलेश ने बताया 'अपराध की पराकाष्ठा', स्वतंत्र देव बोले- पाप-पुण्य का हिसाब यहीं

भारत को अब दुनिया का नंबर वन देश बनना है. मेरी जिंदगी का मिशन जो था अब वो एक-एक भारतीय का मिशन बन गया है. भगवान मेरे साथ है आप कहते हो केजरीवाल भ्रष्टाचारी है. मैं तो इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी करता था. चाहता तो जितने मर्जी करोड़ों रुपए कमा लेता. उस नौकरी को लात मारकर कई वर्षों तक मैं दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में काम किया. तब तो हम राजनीति में भी नहीं आए थे. तब तक तो दूर-दूर तक सीएम बनने की कोई रणनीति नहीं थी. अंत में केजरीवाल फिर बोले प्रधानमंत्री जी अगर केजरीवाल भ्रष्ट है, तो दुनिया का कोई भी आदमी ईमानदार नहीं है. केजरीवाल देश के लिए जीता है देश के लिए मरेगा. आप मुझे सौ बार सीबीआई बुलाओगे मैं सौ बार जाऊंगा.

ये भी पढ़ें: CBI Summons to CM Kejriwal: सीबीआई के सामने अरविंद केजरीवाल की पेशी आज, भगवंत मान भी होंगे साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.