ETV Bharat / state

सपने में आए राम भक्त हनुमान, आर्टिस्ट ने बनाया 108 चित्रों की रामचरितमानस, जानिए खासियत - Ramcharitmanas painting

Shri Ram Painting: जून में एक आर्टिस्ट के सपने में प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी आए. उन्होंने सपने में आर्टिस्ट को प्रभु श्री राम की पेंटिंग बनाने का आदेश दिया, इसके बाद उनके अंदर यह विचार आया. कलाकार ने इस पेंटिंग को करीब 7 महीने में बनाया. ढाई महीना से कलर का काम चल रहा था. तीन-चार दिन पहले यह पेंटिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हुई है.

108 चित्रों की रामचरितमानस
108 चित्रों की रामचरितमानस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 4:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 7:04 PM IST

सपने में आए राम भक्त हनुमान

नई दिल्ली: 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम की वापसी हो रही है. 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. हालांकि, उससे पहले ही देशभर में लोग अपने-अपने अंदाज से राम मंदिर के लिए योगदान दे रहे हैं. यहां प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही उत्सव जैसा माहौल देखा जा रहा है. वहीं, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने में कलाकार भी पीछे नहीं है. प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलाकार अपने-अपने तरीकों से श्री राम को याद कर रहे हैं.

इसी बीच, आज हम एक ऐसे आर्टिस्ट से आपको मिलवाने जा रहे हैं जिसने प्रभु श्री राम के लिए एक अनोखी पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग लोगों का मनमोह लिया है. पेंटिंग बनाने में आर्टिस्ट को 7 महीने का वक्त लगा. आर्टिस्ट ने पेंटिंग की बड़ी सी तस्वीर में प्रभु श्री राम के पूरे जीवन को दिखाया है. पेंटिंग्स में 108 छोटी-छोटी पेंटिंग्स जो कि पूरे रामचरितमानस से ली गई है. कलाकार ने अपनी सोच के जरिए पेंटिंग में राम के 108 चित्रों को जन्म से लेकर राजतिलक और अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर की भव्य झलक को दिखाया है. मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले महेश वैष्णव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह हनुमान जी के भक्त हैं. एक दिन स्वप्न में उनके राम भक्त हनुमान आए और इसके बाद उन्होंने इस पेंटिंग्स को सपने में मिली प्रेरणा के बाद बनाया.

रामचरितमानस
रामचरितमानस

सवाल: आपने इतनी बड़ी पेंटिंग्स प्रभु श्री राम की बनाई है कहां से आइडिया मिला और कैसे यह पेंटिंग बनाई है?

जवाब: आर्टिस्ट महेश वैष्णव ने बताया कि जब वह छोटा थे तो देखा कि भगवान राम के मंदिर के लिए कार सेवक अयोध्या गए थे. काफी हंगामा हुआ था और कई कार सेवकों की जान भी चली गई थी. तब हम लोग भगवान राम के लिए कुछ नहीं कर सके थे. मैं बहुत छोटा था मैं भी जाना चाहता था लेकिन मैं नहीं जा पाया. लेकिन मैंने सोचा अब भगवान राम का मंदिर बन रहा है तो हम क्या कुछ कर सकते हैं. मैं एक आर्टिस्ट हूं तो इसलिए प्रभु श्री राम की पेंटिंग्स बनाई.

सवाल: हनुमान जी ने आपके सपने में आकर आपसे क्या कुछ बोला क्या स्वप्न दिया आपको?

जवाब: जून महीने में प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी मेरे सपने में आए. उन्होंने मुझे आदेश दिया इसके बाद मेरे अंदर विचार आया और मैं पिछले 7 महीने से इस पेंटिंग्स को बना रहा हूं. ढाई महीना से कलर का काम चल रहा है. तीन-चार दिन पहले ही यह पेंटिंग पूरी तरह से तैयार हुई है. मैंने इसके लिए पहले तुलसीदास के रामचरितमानस को पढ़ा. फिर उसके बाद उसके अंदर से मेरे मन में भाव प्रकट हुए और मैं पूरी रामचरितमानस के भाव के प्रसंग के जरिए इस चित्रकार में प्रदर्शित किया. इस पेंटिंग्स की खास बात यह है कि जो इसमें मैंने कलर्स बनाए हैं उसमें गाय के गोबर का मिश्रण भी है. क्योंकि हमारे सनातन धर्म में गाय के गोबर को पवित्र माना जाता है.

रामचरितमानस
रामचरितमानस

सवाल: इस पेंटिंग्स को बनाने का क्या मकसद है और किसके लिए बनाई है यह पेंटिग ?

जवाब: मैंने यह पेंटिंग्स बड़ी ही मेहनत और लगन से बनाई है. मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी के द्वारा यह पेंटिंग्स अयोध्या में बनने जा रहे हैं प्रभु श्री राम के मंदिर में लगाई जाए. मैंने यह पेंटिंग्स अपने मन से बनाई है. काफी कुछ चीज़ इसमें मैंने खुद क्रिएट किया है. इस पेंटिंग्स में पूरी रामचरितमानस का जिक्र मैंने चित्रकार के प्रसंग से किया है. 108 चित्र जो हमारे सनातन धर्म में शुभ माने जाते हैं. अलग-अलग 108 चित्र यहां पर प्रदर्शित किए हैं. इस पेंटिग में अयोध्या में बनने जा रहे श्री राम मंदिर को मैंने दर्शाया है.

सवाल: आपने यह तस्वीर सिर्फ एक ही बनाई है इसके अलावा और भी इतनी बड़ी तस्वीर बनाएंगे ?

जवाब: इस प्रदर्शनी को पीएम मोदी को सौंपना चाहता हूं. इस तस्वीर की खास बात यह है कि जो लाल कलर है इसमें रामभक्त हनुमान जी का चौला वाला रंग है उसका फ्रेम बनाया गया है. इसके साथ ही मैं ऐसी तस्वीर दूसरी नहीं बनाऊंगा. यह सिर्फ एक ही पीस मैंने बनाया है जो अयोध्या मंदिर के लिए समर्पित है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर का सपना पूरा हुआ, काशी-मथुरा में भी कोर्ट से बाहर अयोध्या ढांचे जैसे काम किए जा सकते हैं : विनय कटियार

सपने में आए राम भक्त हनुमान

नई दिल्ली: 500 वर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम की वापसी हो रही है. 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. हालांकि, उससे पहले ही देशभर में लोग अपने-अपने अंदाज से राम मंदिर के लिए योगदान दे रहे हैं. यहां प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही उत्सव जैसा माहौल देखा जा रहा है. वहीं, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने में कलाकार भी पीछे नहीं है. प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलाकार अपने-अपने तरीकों से श्री राम को याद कर रहे हैं.

इसी बीच, आज हम एक ऐसे आर्टिस्ट से आपको मिलवाने जा रहे हैं जिसने प्रभु श्री राम के लिए एक अनोखी पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग लोगों का मनमोह लिया है. पेंटिंग बनाने में आर्टिस्ट को 7 महीने का वक्त लगा. आर्टिस्ट ने पेंटिंग की बड़ी सी तस्वीर में प्रभु श्री राम के पूरे जीवन को दिखाया है. पेंटिंग्स में 108 छोटी-छोटी पेंटिंग्स जो कि पूरे रामचरितमानस से ली गई है. कलाकार ने अपनी सोच के जरिए पेंटिंग में राम के 108 चित्रों को जन्म से लेकर राजतिलक और अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर की भव्य झलक को दिखाया है. मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले महेश वैष्णव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह हनुमान जी के भक्त हैं. एक दिन स्वप्न में उनके राम भक्त हनुमान आए और इसके बाद उन्होंने इस पेंटिंग्स को सपने में मिली प्रेरणा के बाद बनाया.

रामचरितमानस
रामचरितमानस

सवाल: आपने इतनी बड़ी पेंटिंग्स प्रभु श्री राम की बनाई है कहां से आइडिया मिला और कैसे यह पेंटिंग बनाई है?

जवाब: आर्टिस्ट महेश वैष्णव ने बताया कि जब वह छोटा थे तो देखा कि भगवान राम के मंदिर के लिए कार सेवक अयोध्या गए थे. काफी हंगामा हुआ था और कई कार सेवकों की जान भी चली गई थी. तब हम लोग भगवान राम के लिए कुछ नहीं कर सके थे. मैं बहुत छोटा था मैं भी जाना चाहता था लेकिन मैं नहीं जा पाया. लेकिन मैंने सोचा अब भगवान राम का मंदिर बन रहा है तो हम क्या कुछ कर सकते हैं. मैं एक आर्टिस्ट हूं तो इसलिए प्रभु श्री राम की पेंटिंग्स बनाई.

सवाल: हनुमान जी ने आपके सपने में आकर आपसे क्या कुछ बोला क्या स्वप्न दिया आपको?

जवाब: जून महीने में प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी मेरे सपने में आए. उन्होंने मुझे आदेश दिया इसके बाद मेरे अंदर विचार आया और मैं पिछले 7 महीने से इस पेंटिंग्स को बना रहा हूं. ढाई महीना से कलर का काम चल रहा है. तीन-चार दिन पहले ही यह पेंटिंग पूरी तरह से तैयार हुई है. मैंने इसके लिए पहले तुलसीदास के रामचरितमानस को पढ़ा. फिर उसके बाद उसके अंदर से मेरे मन में भाव प्रकट हुए और मैं पूरी रामचरितमानस के भाव के प्रसंग के जरिए इस चित्रकार में प्रदर्शित किया. इस पेंटिंग्स की खास बात यह है कि जो इसमें मैंने कलर्स बनाए हैं उसमें गाय के गोबर का मिश्रण भी है. क्योंकि हमारे सनातन धर्म में गाय के गोबर को पवित्र माना जाता है.

रामचरितमानस
रामचरितमानस

सवाल: इस पेंटिंग्स को बनाने का क्या मकसद है और किसके लिए बनाई है यह पेंटिग ?

जवाब: मैंने यह पेंटिंग्स बड़ी ही मेहनत और लगन से बनाई है. मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी के द्वारा यह पेंटिंग्स अयोध्या में बनने जा रहे हैं प्रभु श्री राम के मंदिर में लगाई जाए. मैंने यह पेंटिंग्स अपने मन से बनाई है. काफी कुछ चीज़ इसमें मैंने खुद क्रिएट किया है. इस पेंटिंग्स में पूरी रामचरितमानस का जिक्र मैंने चित्रकार के प्रसंग से किया है. 108 चित्र जो हमारे सनातन धर्म में शुभ माने जाते हैं. अलग-अलग 108 चित्र यहां पर प्रदर्शित किए हैं. इस पेंटिग में अयोध्या में बनने जा रहे श्री राम मंदिर को मैंने दर्शाया है.

सवाल: आपने यह तस्वीर सिर्फ एक ही बनाई है इसके अलावा और भी इतनी बड़ी तस्वीर बनाएंगे ?

जवाब: इस प्रदर्शनी को पीएम मोदी को सौंपना चाहता हूं. इस तस्वीर की खास बात यह है कि जो लाल कलर है इसमें रामभक्त हनुमान जी का चौला वाला रंग है उसका फ्रेम बनाया गया है. इसके साथ ही मैं ऐसी तस्वीर दूसरी नहीं बनाऊंगा. यह सिर्फ एक ही पीस मैंने बनाया है जो अयोध्या मंदिर के लिए समर्पित है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर का सपना पूरा हुआ, काशी-मथुरा में भी कोर्ट से बाहर अयोध्या ढांचे जैसे काम किए जा सकते हैं : विनय कटियार

Last Updated : Jan 12, 2024, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.