नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन होता है. इस परेड में देश की तीनों सेना थलसेना, जलसेना और वायुसेना शामिल होती है. इस दौरान लालकिले की प्राचीर पर देश के राष्ट्रपति तिरंगा झंडा फहराते हैं. इसी के साथ 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. इस साल भारत 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
गणतंत्र दिवस को लेकर कर्तव्य पथ इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मजदूर तैयारियों को अंतिम रुप दे रहे हैं. राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जा रही है. एनडीएमसी के कर्मचारी भी साफ सफाई और अयोजन स्थल पर कार्य कर रह रहे हैं. क्रेन मशीन के द्वारा बड़े बड़े लोहे के खंभों को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पर सेट किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी कर्तव्य थाने की तरफ पुलिस ड्यूटी दिख रहे हैं. इसके साथ लगातार पेट्रोलिंग भी इस क्षेत्र में की जा रही है. इसी बीच आज सुबह कर्तव्य पथ पर जवानों को घनी धुंध के बीच रिहसर्ल करते देखा गया.
![राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जा रही है.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2024/del-ndl-01-vis-delhirepublichday-dl10018_07012024135854_0701f_1704616134_225.jpg)
हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी 2024 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली ही नहीं बल्कि बाहर के लोग भी देखने पहुंचते हैं. वहीं, रिपब्लिक डे पर विदेशी चीफ गेस्ट को आमंत्रित करने की परंपरा रही है. इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं.
![गणतंत्र दिवस की तैयारी को अंतिम रूप दे रहे कारीगर, बैठने के लिए लगाई जा रही कुर्सियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2024/del-ndl-01-vis-delhirepublichday-dl10018_07012024135854_0701f_1704616134_487.jpg)
- ये भी पढ़ें: दिल्ली की कड़ाके की ठंड में सैनिकों ने किया 75वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए ड्रेस रिहर्सल
अभी कर्तव्य पथ पर आम लोग घूम सकते हैं. जब गणतंत्र दिवस नजदीक आएगा तब यह एरिया पूरी तरह से आम लोगों के घूमने के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान यहां की सुरक्षा व्यव्सथा दिल्ली पुलिस के हाथ में होगी. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सितंबर, 2022 को कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था. इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू कहते हैं, इसे राजपथ भी कहा जाता था. इसका अब नाम बदलकर कर्तव्य पथ हो गया है. कर्तव्य पथ की कुल लंबाई तीन किमी से ज्यादा है.