नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (पीवीए) के युवा कलाकारों की प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बीकानेर हाउस में "लहर" नाम से एक आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया. एएसओएसई, पीवीए के कक्षा 10वीं और 11वीं के छात्रों द्वारा क्यूरेट किए गए इस आर्ट एग्जीबिशन का उद्देश्य अपने स्कूलों में पढ़ रहे युवा कलाकारों को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है. आर्ट एग्जीबिशन 'लहर' में यह अनूठी प्रदर्शनी पारिस्थितिकी और शहरी जीवन के बीच के जटिल संबंधों को उजागर करती है.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने हाल ही में प्रदर्शनी का दौरा किया था. छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस एग्जीबिशन में छात्रों द्वारा दिखाई गई रचनात्मकता और अभिव्यक्ति बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि एग्जीबिशन इस बात का प्रमाण कि हमारे स्कूलों के छात्र न केवल वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों को समझते है बल्कि अपने कला के माध्यम से उसका सजीव चित्रण भी करते हैं.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कला और संगीत को अक्सर माता-पिता एक हॉबी के रूप में देखते है और इस कारण कई बार बच्चे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन नहीं कर पाते है. ऐसे में केजरीवाल सरकार पीवीए, एएसओएसई द्वारा परफार्मिंग एंड विज़ुअल आर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हर बच्चे को स्पेशलाइज्ड एजुकेशन दे रही है.
विभिन्न आर्ट फॉर्म्स की एक श्रृंखला प्रदर्शित: एग्जीबिशन में विभिन्न आर्ट फॉर्म्स की एक श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जिसमें बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के छात्रों ने अपनी कलाकृतियों और स्किल्स को प्रदर्शित किया गया. विजुअल आर्ट्स के छात्रों ने एक क्यूरेटेड इनडोर प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. जबकि छात्रों और शिक्षकों द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव स्टालों ने गोंड आर्ट, मधुबनी आर्ट, ब्लॉक प्रिंटिंग और बुनाई जैसे आर्ट फ़ॉर्म पर लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया. साथ ही छात्रों द्वारा लाइव म्यूजिक ने पूरे एग्जीबिशन को और भी ज़्यादा आकर्षक बना दिया.
इसके अतिरिक्त, एग्जीबिशन में किसी प्रोफेशनल की तरह कक्षा 10वीं के छात्रों ने 4 शोर्ट फिल्मों के साथ-साथ 40 से अधिक शानदार फ़ोटोज़ भी प्रदर्शित की. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 'परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स की शुरुआत 2021 में की. ये विशेष रूप से उन छात्रों के लिए शुरू किया गया है जो अपनी कलात्मक योग्यताओं को निखारते हुए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है.
ये भी पढ़ें: Rotary Club North Delhi: मशीन से हल होगी डिप्रेशन की समस्या, नितिन गडकरी ने किया मेंटल हेल्थ सेंटर का उद्घाटन
कैसे होता है चयन: इन स्कूलों में दाख़िला एक चयन प्रक्रिया के माध्यम से होती है. जहां छात्र म्यूजिक (इण्डियन, वेस्टर्न), विज़ुअल आर्ट्स और फ़िल्म-मेकिंग एक्टिंग एंड मीडिया में से किसी एक क्षेत्र में स्पेशलाइज्ड एजुकेशन प्राप्त करते है. इन स्कूलों के लिए ख़ास तौर से तैयार किया गया करिकुलम छात्रों को एक्सपीरिएंशियल लर्निंग देता है. इसका उद्देश्य छात्रों के लिए उच्च शिक्षा और कैरियर के लिए बेहतरीन मौक़े तैयार करना है. वर्तमान में, दिल्ली में चार पीवीए, एसओएसई हैं जिनमें कक्षा 9-11 में 570 से अधिक छात्र हैं. ये एएसओएसई दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से एफिलिएटेड हैं और उनका करिकुलम विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नॉलेज-पार्टनर्स के सहयोग से विकसित किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, इस सत्र से चलेंगे 5 नए डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस