नई दिल्ली: दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में स्वाति गोयल ने अपनी चौथी एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इसमें उन्होंने प्रकृति से जुड़ी 47 पेंटिंग को प्रदर्शित किया है. एक पेटिंग का विवरण देते हुए स्वाति ने बताया कि उन्होंने पानी के जरिए आर्ट में उस शांति को ढूंढ़ने की कोशिश की है, जो जीवन की व्यस्तताओं की वजह से कहीं गुम हो गई है. उन्होंने पेंटिंग में नीले रंगों के बीच सफेद रंग का बाखूबी इस्तेमाल किया है, जो शांति का प्रतीक है.
स्वाति ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि एक दिन मैंने अपनी नानी को पेड़-पौधों से बात करते देखा. वह उनको गले लगा रही थीं. जब मैंने उनसे पूछा, नानी आप क्या कर रही हो? तो उन्होंने बताया कि पौधे हमें सुन सकते हैं. वो हमसे बाते करते हैं. हमारे एहसास को महसूस कर सकते हैं. इससे मुझे भी यह एहसास हुआ कि 'प्रकृति' एक सामान्य शब्द जरूर है, लेकिन उसमें पलने वाले हर पौधे में जान होती है. नानी की इन्हीं बातों से प्रभावित होकर मैंने अपनी चित्रकारी में प्रकृति के प्रेम भाव को रंगों में माध्यम से प्रदर्शित करने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें: Photo Journalist Exibition: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "द बिग पिक्चर 2023'' का आयोजन
स्वाति सालभर में 16 प्रदर्शियों का आयोजन कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने इंडिया हैबिटेट सेंटर और त्रिवेणी कला संगम में भी प्रदर्शनियां की हैं. स्वाति ने बताया कि वह एक सेल्फ टॉट (self taught) आर्टिस्ट हैं. उनको लगता है कि प्रकृति हमेशा कुछ कहती है, इसलिए उन्होंने अपनी प्रदर्शन का नाम 'नेचर्स कॉलिंग' रखा है.
स्वाति ने बताया कि उनके काम को देखने के लिए दिनभर कला प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है. कुछ आर्ट सेल भी हो चुकी हैं. उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं IIC की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया. बता दें, 15 जून तक नेचर और कला के प्रेमी इस प्रदर्शनी का आनंद उठा सकते हैं. प्रदर्शनी में लगे सभी आर्ट वर्क का दाम 10,000 से 25,000 रुपए है.
इसे भी पढ़ें: नानकी सिंह ने किया साइनोटाइप तकनीक से बनाईं गई पेंटिंग्स का प्रदर्शन