ETV Bharat / state

करोनो कह कर दो महिला चिकित्सकों से मारपीट करने वाला शख्स गिरफ्तार

सफदरजंग अस्पताल की दो रेसिडेंट डॉक्टरों से दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाकें में सड़क पर मारपीट की गई. ये दोनों डॉक्टर्स बहनें हैं. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

arrested a man for abusing 2 female doctors and saying them corona
रेसिडेंट डॉक्टर मारपीट
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 10:56 AM IST

नयी दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के बीच डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सफदरजंग अस्पताल की दो रेसिडेंट डॉक्टरों से दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाकें में सड़क पर मारपीट की गई है. दोनों डॉक्टर्स बहनें हैं. घटना बुधवार देर रात की है.

करोनो कह कर दो महिला चिकित्सकों से मारपीट करने वाला शख्स गिरफ्तार

डॉक्टरों का आरोप है कि गौतम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने उन पर कथित रूप से हमला किया. चिकित्सकों ने इस पूरे मामले की हौज खास पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कथित रूप से हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने दी जानकारी

डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में सफदरजंग रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष मनीष के अनुसार कहा कि यह घटना रात करीब 9.30 बजे हुई.

जब दोनों डॉक्टर इलाके में फल खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकली थीं. तभी पास में खड़े एक शख्स ने इन्हें सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े होने की सलाह दी.

इस पर महिला डॉक्टर्स ने कहा हमे पता है हमने डिस्टेंस लिया हुआ है, हम डॉक्टर्स है. फिर उस शख्स ने इनसे बतमीजी की और कहा, तुम जैसे डॉक्टर्स ही कोरोना फैला रहे हैं फिर उसने दोनों महिला डॉक्टरों के साथ मारपीट की.

'कोविड​​-19 ड्यूटी पर नहीं हैं डॉक्टर'

आरडीए के अध्यक्ष मनीष ने बताया कि सरकारी अस्पताल की ये दोनों डॉक्टर कोविड​​-19 ड्यूटी पर नहीं हैं. पुलिस ने दोनों का मेडिकल टेस्ट करवाकर हौज खास पुलिस स्टेशन में मारपीट, महिला से बदसलूकी, छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर 44 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया शख्स इंटीरियर डिजाइनर बताया जा रहा है.

नयी दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के बीच डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सफदरजंग अस्पताल की दो रेसिडेंट डॉक्टरों से दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाकें में सड़क पर मारपीट की गई है. दोनों डॉक्टर्स बहनें हैं. घटना बुधवार देर रात की है.

करोनो कह कर दो महिला चिकित्सकों से मारपीट करने वाला शख्स गिरफ्तार

डॉक्टरों का आरोप है कि गौतम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने उन पर कथित रूप से हमला किया. चिकित्सकों ने इस पूरे मामले की हौज खास पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कथित रूप से हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने दी जानकारी

डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में सफदरजंग रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष मनीष के अनुसार कहा कि यह घटना रात करीब 9.30 बजे हुई.

जब दोनों डॉक्टर इलाके में फल खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकली थीं. तभी पास में खड़े एक शख्स ने इन्हें सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े होने की सलाह दी.

इस पर महिला डॉक्टर्स ने कहा हमे पता है हमने डिस्टेंस लिया हुआ है, हम डॉक्टर्स है. फिर उस शख्स ने इनसे बतमीजी की और कहा, तुम जैसे डॉक्टर्स ही कोरोना फैला रहे हैं फिर उसने दोनों महिला डॉक्टरों के साथ मारपीट की.

'कोविड​​-19 ड्यूटी पर नहीं हैं डॉक्टर'

आरडीए के अध्यक्ष मनीष ने बताया कि सरकारी अस्पताल की ये दोनों डॉक्टर कोविड​​-19 ड्यूटी पर नहीं हैं. पुलिस ने दोनों का मेडिकल टेस्ट करवाकर हौज खास पुलिस स्टेशन में मारपीट, महिला से बदसलूकी, छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर 44 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया शख्स इंटीरियर डिजाइनर बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.