ETV Bharat / state

DU Admission 2023: स्नातक में खाली रह गई 4 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले का एक और मौका, जानिए कब तक करें आवेदन - DU में 15 अक्टूबर तक छात्रों आवेदन कर सकते हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 कॉलेजों के अलग अलग कोर्सेज में खाली रह गई करीब चार हजार से अधिक सीटों की कालेज और कोर्सवार सूची जारी की है. साथ ही इन कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक छात्रों को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से जो छात्र दाखिले से वंचित रह गए हैं उनके सहारे खाली सीटों को भरने की कवायद की जा रही है. दरअसल, डीयू को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने खाली सीटों को भरने के लिए एक मौपअप राउंड करने के लिए कहा है. इसके साथ ही जिन कॉलेजों में सीटें खाली रह गई थी उन्होंने भी डीयू से सीटें भरने के लिए छात्रों को एक और मौका देने का अनुरोध किया था. इसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 कॉलेजों के अलग अलग कोर्सेज में खाली रह गई करीब चार हजार से अधिक सीटों की कालेज और कोर्सवार सूची जारी की है. साथ ही इन कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक छात्रों को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया है.

इसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 कॉलेजों के अलग अलग कोर्सेज में खाली रह गई करीब चार हजार से अधिक सीटों की कालेज और कोर्सवार सूची जारी की है. साथ ही इन कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक छात्रों को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया है. इसके बाद छात्रों को कालेज और सीट आवंटन के बाद दाखिला दिया जाएगा. आवेदन करने के बाद छात्रों के सीयूईटी के अंकों और 12वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर कॉलेज और कोर्स का आवंटन किया जाएगा. अगर छात्रों को सीयूईटी के स्कोर से सीट नहीं मिल पाएगी तो 12वीं के अंकों के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी. इस मौपअप राउंड के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने सीयूईटी दिया हो.

ऐसे करें आवेदन
डीयू की ओर से जारी सर्कुलर में छात्रों को सलाह दी गई है कि छात्र कालेजों में खाली सीटों की संख्या देखने के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर आवेदन करें. साथ ही कॉलेज की वेबसाइट पर ही मौपअप राउंड में दाखिले से संबंधित अपडेट भी देखते रहें. डीयू के एडमिशन ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार डीयू के स्नातक कोर्सेज की कुल 71 हजार सीटों में से करीब 98 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं. इसके अलावा बाकी बची हुई चार हजार से अधिक सीटों को भरने के लिए यूजीसी ने मौपअप राउंड का मौका दिया है.

इन कालेज और कोर्सेज में खाली हैं 20 से ज्यादा सीटें

  1. अदिति कालेज, बीकॉम ऑनर्स, 22 सीटें
  2. अदिति कालेज, बीकॉम, 17 सीट
  3. अदिति कालेज, बीए सोशल वर्क, 29 सीट
  4. भारती कालेज, बीकॉम, 25 सीट
  5. भारती कालेज, संस्कृत ऑनर्स, 47 सीट
  6. लेडी इरविन कालेज, बीएससी होम साइंस, 56 सीट
  7. लेडी इरविन कालेज, बीएससी ऑनर्स होम साइंस, 18 सीट
  8. श्रद्धानंद कालेज, बीकॉम, 75 सीट

डीयू के जाकिर हुसैन कालेज, जाकिर हुसैन कॉलेज सांध्य, भगिनी निवेदिता कालेज, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, भास्कराचार्य कालेज, कालिंदी कॉलेज, शाहिद राजगुरु कॉलेज और इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक में भी अलग अलग कोर्सेज में स्नातक की 10 से ज्यादा सीटें खाली हैं.

  1. यह भी पढ़ें- Delhi High Court ने आईआईटी के फेस्ट में डीयू की छात्राओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाने पर स्वत: संज्ञान लिया
  2. यह भी पढ़ें- Delhi University: पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करेगा दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से जो छात्र दाखिले से वंचित रह गए हैं उनके सहारे खाली सीटों को भरने की कवायद की जा रही है. दरअसल, डीयू को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने खाली सीटों को भरने के लिए एक मौपअप राउंड करने के लिए कहा है. इसके साथ ही जिन कॉलेजों में सीटें खाली रह गई थी उन्होंने भी डीयू से सीटें भरने के लिए छात्रों को एक और मौका देने का अनुरोध किया था. इसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 कॉलेजों के अलग अलग कोर्सेज में खाली रह गई करीब चार हजार से अधिक सीटों की कालेज और कोर्सवार सूची जारी की है. साथ ही इन कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक छात्रों को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया है.

इसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 कॉलेजों के अलग अलग कोर्सेज में खाली रह गई करीब चार हजार से अधिक सीटों की कालेज और कोर्सवार सूची जारी की है. साथ ही इन कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक छात्रों को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया है. इसके बाद छात्रों को कालेज और सीट आवंटन के बाद दाखिला दिया जाएगा. आवेदन करने के बाद छात्रों के सीयूईटी के अंकों और 12वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर कॉलेज और कोर्स का आवंटन किया जाएगा. अगर छात्रों को सीयूईटी के स्कोर से सीट नहीं मिल पाएगी तो 12वीं के अंकों के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी. इस मौपअप राउंड के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने सीयूईटी दिया हो.

ऐसे करें आवेदन
डीयू की ओर से जारी सर्कुलर में छात्रों को सलाह दी गई है कि छात्र कालेजों में खाली सीटों की संख्या देखने के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर आवेदन करें. साथ ही कॉलेज की वेबसाइट पर ही मौपअप राउंड में दाखिले से संबंधित अपडेट भी देखते रहें. डीयू के एडमिशन ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार डीयू के स्नातक कोर्सेज की कुल 71 हजार सीटों में से करीब 98 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं. इसके अलावा बाकी बची हुई चार हजार से अधिक सीटों को भरने के लिए यूजीसी ने मौपअप राउंड का मौका दिया है.

इन कालेज और कोर्सेज में खाली हैं 20 से ज्यादा सीटें

  1. अदिति कालेज, बीकॉम ऑनर्स, 22 सीटें
  2. अदिति कालेज, बीकॉम, 17 सीट
  3. अदिति कालेज, बीए सोशल वर्क, 29 सीट
  4. भारती कालेज, बीकॉम, 25 सीट
  5. भारती कालेज, संस्कृत ऑनर्स, 47 सीट
  6. लेडी इरविन कालेज, बीएससी होम साइंस, 56 सीट
  7. लेडी इरविन कालेज, बीएससी ऑनर्स होम साइंस, 18 सीट
  8. श्रद्धानंद कालेज, बीकॉम, 75 सीट

डीयू के जाकिर हुसैन कालेज, जाकिर हुसैन कॉलेज सांध्य, भगिनी निवेदिता कालेज, आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, भास्कराचार्य कालेज, कालिंदी कॉलेज, शाहिद राजगुरु कॉलेज और इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक में भी अलग अलग कोर्सेज में स्नातक की 10 से ज्यादा सीटें खाली हैं.

  1. यह भी पढ़ें- Delhi High Court ने आईआईटी के फेस्ट में डीयू की छात्राओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाने पर स्वत: संज्ञान लिया
  2. यह भी पढ़ें- Delhi University: पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करेगा दिल्ली विश्वविद्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.