नई दिल्लीः 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल की तरफ से वकील ने आरोप तय करने को लेकर बुधवार को बहस पूरी कर ली. मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. इस दौरान अन्य आरोपियों पर आरोप तय करने को लेकर बहस होगी. लीना के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कुछ भी संदिग्ध नहीं है, जिससे लगे कि वह मनी लांड्रिंग में शामिल थी.
वकील ने कोर्ट में कहा कि जैसा जांच एजेंसियों का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर का इतिहास आपराधिक रहा है. वह आदतन अपराधी है. वह जेल से फर्जी कॉल करता था. जांच से पता चला है कि सुकेश ने लॉ सेक्रेटरी बनकर फर्जी कॉल किया था. कोर्ट ने पूछा कि जब लीना बेंगलुरु में कार खरीदने बेचने का बिजनेस करती थी, उस समय सुकेश जेल में था. तब भी वह सुकेश से कॉल पर बात करती थी. जबकि, आपके पास लीगल बातचीत का ऑप्शन था, क्या जेल में बंद कैदी से व्हाट्सएप कॉल पर बात करना कानूनन सही है.
पैसे के लेनदेना पर सवाल-जवाबः कोर्ट ने लीना के वकील से कहा कि आपके अभिनेत्री के रूप में काम करने से या बिजनेस से जो आमदनी हुई उससे कोई दिक्कत नहीं है. आप पर आरोप है कि आपने जेल में बंद कैदी से गिफ्ट लिए. इसी पर ईडी भी सवाल उठा रही है. लीना पॉल की तरफ से वकील ने कहा कि उसने खुद मेरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए. मुझे नहीं पता था कि उसके पैसे का सोर्स क्या है.
लीना के वकील ने कहा कि प्यार अंधा होता है, मैं यह सोचता था कि जो भी पैसा मेरे बैंक खाते में आता था वह सही होगा. जो भी लेनदेन हुआ है वह बैंक अकाउंट के जरिए किया गया है. कैश में कुछ भी नहीं है. उल्लेखनीय है कि इसी मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी आरोपी हैं. सुबह जैकलिन की भी पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई थी.
यह भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, कहा- अब अगला नंबर केजरीवाल का