नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर पिछले 5 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रदर्शन और किसानों की मांगों के समर्थन में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली के तमाम गुरुद्वारों में मंगलवार सुबह एक विशेष अरदास समागम रखा. गुरुद्वारा बंगला साहिब में आयोजित की गई इसी अरदास में शामिल हुए कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व में भाजपा के सहयोगी रहे अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मौजूदा समय में सरकार किसानों के आंदोलन को देश विरोधी रंग देने की कोशिश कर रही है.
'कानून से परेशानी है तो उसे बदला जाना चाहिए'
सिरसा ने कहा कि मौजूदा समय में किसानों की बड़ी साधारण सी मांग है, जिन्हें सरकार पूरा कर सकती है. अगर किसानों को उनके लिए बनाए गए कानून से परेशानी है तो उसे बदला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कभी खालिस्तानियों के नाम पर तो कभी देश विरोधियों के नाम पर किसानों को बदनाम किया जा रहा है लेकिन सभी को यह समझना चाहिए कि इस देश के किसान किसी के बरगलाने में नहीं आएंगे.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी किसानों के साथ
सिरसा ने कहा कि आज यह पूरी अरदास किसानों के समर्थन में की गई है. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आज सरकार के साथ होने वाली किसानों की बातचीत में कुछ समाधान निकले और किसान खुशी-खुशी अपने घर लौटें. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी किसानों के आंदोलन में उनके साथ हैं और उनकी हर जरूरत को पूरा करेगी.