ETV Bharat / state

AQI Level in Delhi: दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, इस दिन से सुधार होने की उम्मीद - पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

दिल्ली में प्रदूषण रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है. हालांकि आने वाले दिनों में इसमें सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है. Air quality index, AQI in Delhi

air quality index
air quality index
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 303, यानि बहुत खराब श्रेणी में रहा. दिल्ली विश्वविद्यालय और पूसा इलाके में एक्यूआई क्रमश: 335 और 246 रहा. वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इलाके में 313 और मथुरा रोड इलाके में एक्यूआई 173 रहा. वहीं नोएडा में भी एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी (308) में रहा.

सुधार होने की उम्मीद: भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक वीके सोनी ने बताया कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू होने के बाद हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन यह 26 अक्टूबर तक 'बेहद खराब' श्रेणी में ही रहेगा. लेकिन इसके बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार होने लगेगा. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली का कुल एक्यूआई बहुत खराब (306) श्रेणी में रहा था. दरअसल 0-100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक माना जाता है. वहीं 100-200 के बीच एक्यूआई 'मध्यम' माना जाता है. इसके अलावा 200-300 के बीच एक्यूआई को 'खराब' माना जाता है. इसके अलावा 300-400 के बीच एक्यूआई को ' बेहद खराब' माना जाता है.

  • #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। वीडियो इंडिया गेट और ITO इलाके से है। pic.twitter.com/tWd0LaMsZV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदूषण रोकने के लिए किए जा रहे उपाय: गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर प्रदूषण रोकने के लिए कई निर्णय लिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में मेट्रो व बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी, जिससे लोगों को हर पांच-छह मिनट में मेट्रो व बसें मिलेंगी. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे और निजी वाहनों का उपयोग कम करेंगे. इसके चलते प्रदूषण की रोकथाम करने में मदद मिलेगी. साथ ही दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट भी चिह्नित किए गए हैं, जहां एक्यूआई 300 से अधिक है. इन जगहों पर नोडल अधिकारियों की टीम तैनात की जाएगी.

यह भी पढ़ें-अब हर 5 से 6 मिनट में आएगी बस और मेट्रो, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें-Delhi Firecrackers Ban: 108 किलो पटाखा समेत 1 आरोपी गिरफ्तार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके का मामला

नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 303, यानि बहुत खराब श्रेणी में रहा. दिल्ली विश्वविद्यालय और पूसा इलाके में एक्यूआई क्रमश: 335 और 246 रहा. वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इलाके में 313 और मथुरा रोड इलाके में एक्यूआई 173 रहा. वहीं नोएडा में भी एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी (308) में रहा.

सुधार होने की उम्मीद: भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक वीके सोनी ने बताया कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू होने के बाद हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन यह 26 अक्टूबर तक 'बेहद खराब' श्रेणी में ही रहेगा. लेकिन इसके बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार होने लगेगा. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली का कुल एक्यूआई बहुत खराब (306) श्रेणी में रहा था. दरअसल 0-100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक माना जाता है. वहीं 100-200 के बीच एक्यूआई 'मध्यम' माना जाता है. इसके अलावा 200-300 के बीच एक्यूआई को 'खराब' माना जाता है. इसके अलावा 300-400 के बीच एक्यूआई को ' बेहद खराब' माना जाता है.

  • #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। वीडियो इंडिया गेट और ITO इलाके से है। pic.twitter.com/tWd0LaMsZV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदूषण रोकने के लिए किए जा रहे उपाय: गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर प्रदूषण रोकने के लिए कई निर्णय लिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में मेट्रो व बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी, जिससे लोगों को हर पांच-छह मिनट में मेट्रो व बसें मिलेंगी. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे और निजी वाहनों का उपयोग कम करेंगे. इसके चलते प्रदूषण की रोकथाम करने में मदद मिलेगी. साथ ही दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट भी चिह्नित किए गए हैं, जहां एक्यूआई 300 से अधिक है. इन जगहों पर नोडल अधिकारियों की टीम तैनात की जाएगी.

यह भी पढ़ें-अब हर 5 से 6 मिनट में आएगी बस और मेट्रो, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें-Delhi Firecrackers Ban: 108 किलो पटाखा समेत 1 आरोपी गिरफ्तार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.